NEET UG Round 3 Registration Date 2025: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 की शुरुआत 29 सितंबर से हो रही है। जानें रजिस्ट्रेशन कैसे करें? सीट एलोकेशन रिजल्ट, कॉलेज रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट और जरूरी डिटेल।
NEET UG 2025 Counseling Round 3: हर साल की तरह इस साल भी NEET UG 2025 में सफल कैंडिडेट के लिए एमसीसी काउंसलिंग जारी है। इस काउंसलिंग के माध्यम से ही कैंडिडेट को मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। पहले और दूसरे राउंड के बाद अब Medical Counseling Committee (MCC) ने काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस राउंड में भी नीट यूजी 2025 उम्मीदवार MBBS, BDS और B.Sc Nursing कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे पढ़ें कौन-कौन सी सीटों पर काउंसलिंग होगी और राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से और कैसे करें?
कौन-कौन सी सीटों पर होगी नीट यूजी एमसीसी काउंसलिंग?
इस राउंड में MCC के माध्यम से भरे जाने वाले सीटों की डिटेल कुछ इस तरह है-
- All India Quota (AIQ) की 15% सीटें
- Deemed और Central Universities की 100% सीटें
- ESIC, AFMC, AIIMS, JIPMER, DU, BHU और MAU की 100% सीटें
- बाकी 85% MBBS और BDS सीटें राज्य स्तरीय काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी।
एमसीसी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कब और कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 29 सितंबर 2025
- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 5 अक्टूबर 2025
- फीस पेमेंट टाइम: 5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
- रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर ही करना होगा।
- चॉइस भरना और सीट लॉक करना: उम्मीदवार 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अपनी कोर्स और कॉलेज की चॉइस भर सकते हैं। इसी दौरान सीट लॉकिंग भी करनी होगी।
सीट एलोकेशन रिजल्ट और कॉलेज रिपोर्टिंग डेट्स
- राउंड 3 सीट एलोकेशन रिजल्ट: 8 अक्टूबर 2025
- कॉलेज रिपोर्टिंग और एडमिशन प्रोसेस: 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में डॉक्टर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होता है? जानिए नाम
कब हुई थी NEET UG परीक्षा 2025
इस साल NEET UG परीक्षा 4 मई 2025 को पूरे देश में आयोजित की गई थी। परीक्षा पेपर-पेन मोड में हुई और रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया गया। अगर आप भी NEET UG 2025 के उम्मीदवार हैं और राउंड 3 के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना बिल्कुल न भूलें।
ये भी पढ़ें- देश के टॉप 5 AIIMS कौन से हैं? जहां कम खर्च में कर सकते हैं MBBS
