करियर डेस्क. Success Story: दोस्तों, हाल में UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 27 जून को प्रीलिम्स की परीक्षा होने वाली है ऐसे में कैंडिडेट्स को तैयारी के लिए खुद को मोटिवेट रखना होगा। यहां हम आपको जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की पहली महिला अफसर की प्रेरणात्मक कहानी सुनाने जा रहे हैं। ये हैं रेहाना बशीर जिनका बचपन काफी संघर्षों में बीता, जब उनकी उम्र कुछ साल थी, तब उनके पिता इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। ऐसे में उनकी जिंदगी काफी मुश्किल हो गई थी। हालांकि इन मुश्किलों के बावजूद रेहाना बशीर (IAS Rehana Bashir) IAS अफसर बनीं और जिले का नाम रोशन कर दिया। बीमार मां की सेवा करते हुए रेहाना ने UPSC की पढ़ाई की। उनका संघर्ष लोगों के लिए प्रेरणा है। सक्सेज स्टोरी में आइए जानते हैं रेहाना के UPSC क्रैक करने और अफसर बनने की कहानी-