करियर डेस्क. IAS Success Story: बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जो पढ़ाई को सीरियस नहीं लेते। कॉलेज और स्कूल टाइम को जमकर एंजॉय मारते हैं एग्जाम से एक रात पहले पढ़ते और पास हो जाते हैं। ऐसे सैकड़ों छात्र हैं और वो अपनी इस लापरवाही को खुशी से बताते भी हैं। लेकिन जिंदगी में एक मोड़ ऐसा भी आता है जब स्कूल-कॉलेज के दिनों की लापरवाही आपको करियर में मुश्किलें पैदा करती हैं। अगर आज पढ़ाई नहीं करेंगे, सीखेंगे नहीं, काबिल नहीं बनेंगे तो कल को नौकरी कैसे पाएंगे। ऐसे ही एक लड़का कॉलेज में हमेशा बैक लेकर आता था, एक बिलो एवरेज स्टूडेंट जो पढ़ाई को सीरियस नहीं लेता था आज IAS अफसर है। इस लड़के की लाइफ में ऐसा समय ऐसा आया जब उसने पढ़ाई को गंभीरता से लिया और अफसर बनने के सपने देखने लगा। इसके लिए उसने मन में ठान लिया कि कॉलेज के फेल स्टूडेंट का कलंक धोकर रहेगा। कड़ी मेहनत से यही लड़का UPSC टॉप कर गया। IAS सक्सेज स्टोरी में आज हम आपको इस फेलियर के अधिकारी बनने की कहानी सुनाएंगे-