Prime Minister National Child Award 2025: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई  है। तय 7 कैटेगरी में से किसी एक में भी यूनिक उपलब्धी हासिल करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन करने का तरीका समेत डिटेल।

PM National Child Award 2025 Registration: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। अगर आपके बच्चे ने किसी भी क्षेत्र में शानदार काम किया है, चाहे वो पढ़ाई हो, कला हो, समाज सेवा हो या कोई इनोवेटिव काम तो ये मौका बिलकुल न गंवाएं। भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार देश के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मानों में से एक है। यह 5 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को उनकी अद्वितीय उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। अवार्ड के लिए चयनित बच्चों के नामों की घोषणा 26 दिसंबर को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस पर होगी। प्राप्त आवेदन में से कुल 25 बच्चों का सिलेक्शन तय मापदंडों के आधार पर किया जाएगा और अवार्ड अगले साल यानी 2026 जनवरी में दिए जाएंगे। बच्चों को यह अवार्ड राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया जाता है। अवार्ड के रूप में बच्चों को पदक और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं। इस अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार किन क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए दिया जाता है

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों को 7 अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है, जिसमें बहादुरी, कला और संस्कृति, पर्यावरण सुरक्षा, इनोवेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल सर्विस और स्पोर्ट्स हैं। इनमें से किसी में भी यदि आपके बच्चे ने कुछ अलग उपलब्धी हासिल की है, तो यह मौका हाथ से जाने न दें, समय रहते अप्लाई करें।

ये भी पढ़ें- MBBS स्टूडेंट्स के लिए टॉप 5 स्कॉलरशिप: आसानी से पूरा होगा डॉक्टर बनने का सपना

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता जरूरी हैं। जिसमें बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए। 31 जुलाई 2025 तक उसकी उम्र 5 से 18 साल के बीच होनी चाहिए। जिस उपलब्धि के लिए आवेदन हो रहा है, वह पिछले 2 साल के भीतर की होनी चाहिए। इस अवार्ड के अंतर्गत आनेवाले 7 कैटेगरी में से किसी एक क्षेत्र में भी उसका विशेष योगदान हो।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • आवेदन करने वाले बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
  • स्कूल का लीविंग सर्टिफिकेट, यदि बच्चे का स्कूल पूरा हो गया हो
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कूल द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र, जिसमें बच्चे की उपलब्धियों के बारे में बताया गया हो
  • उस क्षेत्र से जुड़ी उपलब्धियों के प्रमाण पत्र या डॉक्यूमेंट्स
  • किसी मान्य और प्रतिष्ठित व्यक्ति का सिफारिश पत्र

ये भी पढ़ें- Graduation Degree खो गई है? घबराएं नहीं, अपने कॉलेज से ऐसे पाएं डुप्लीकेट कॉपी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 आवेदन कैसे करें

  1. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए के आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
  2. आवेदन करने के लिए सबसे पहले जाएं ऑफिशियल वेबसाइट awards.gov.in पर जाएं।
  3. अब होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
  4. अब व्यक्ति या संगठन जिसकी भी तरफ से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, उसे सेलक्ट करें।
  5. मांगी गई सभी जानकारी जैसे आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सही-सही भरें।
  6. अगर कोई संस्था आवेदन कर रही है, तो उसे अपने संगठन से जुड़ी जानकारियां और ऑथराइज्ड व्यक्ति का डिटेल देना होगा।
  7. रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेगा।
  8. अब दिए गए क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  9. अवॉर्ड की लिस्ट में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सेलेक्ट करें।
  10. फिर Nominate या Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  11. फॉर्म ओपन होगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर दें।
  12. भविष्य की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लें।