सार
Punjab Board 10th Toppers list 2023: पंजाब बोर्ड दसवीं का परिणाम जारी करने के साथ बोर्ड ने टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है। दसवीं क्लास में इस बार गगनदीप कौर ने टॉप किया है।
एजुकेशन डेस्क। पंजाब दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। प्रदेश में गगनदीप कौर ने टॉप किया है। गगनदीप ने 650 में से 650 नंबर हासिल किया है। दूसरे नंबर पर नवजोत है जिसने 99.69 फीसदी के साथ 648 मार्क्स प्राप्त किए हैं। तीसने नंबर पर हरमनदीप कौर है जिसने 99.38 प्रतिशत के साथ 646 मार्क्स हासिल किए हैं। खास बात ये है कि इस बार पंजाब बोर्ड के तीनों टॉपर्स सरकारी स्कूलों के ही हैं।
Punjab Board 10th Toppers list 2023: इस साल कुल 92.27 फीसदी स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें कॉमर्स में 98.30 फीसदी मानविकी में 90.62 फीसदी, विज्ञान में 98.68 फीसदी और वोकेशनल में 84.66 फीसदी स्टू़ूडेंट्स सफल हुए हैं। हाईस्कूल के परिणाम को लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
PSEB 10वीं रिजल्ट 2023 डाउनलोड: पंजाब में कुल पास स्टूडेंट्स
पंजाब बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में कुल 2,81,327 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 2 लाख 80 हजार 674 स्टूडेंट पास हुए हैं,, वहीं 653 छात्र फेल हुए हैं। वहीं सभी जिलों में पास प्रतिशत 95 फीसदी या उससे अधिक ही देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें UttaraKhand Board 10th Toppers list 2023: हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी ने किया टॉप, टॉपर्स लिस्ट जारी
रीवैल्यूएशन के लिए कर सकते हैं आवेदन
pseb 10th toppers list 2023: पंजाब दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया गया है। ऐसे में पास हुए स्टू़डेंट्स में से जिन्हें भी अपने मार्क्स को लेकर को कन्फ्यूजन है या जो भी स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वह रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को जिस भी सब्जेक्ट्स के लिए रीवैल्यूएशन कराना है उसका हर सब्जेक्ट्स के लिए अलग से फीस देनी होगी।
Punjab 10th board result 2023: कंपार्टमेंट भी दे सकेंगे स्टूडेंट्स
पंजाब बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है वह उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख घोषित की जाएगी।