Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे में छात्रों को रिजल्ट चेक करनें के लिए इंतजार करना होगा।
- Home
- Career
- Education
- Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 Out Live: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट panjiyakpredeled.in पर जारी, हैवी ट्रैफिक से वेबसाइट क्रैश, Direct Link
| Published : Sep 29 2023, 09:52 AM IST / Updated: Sep 29 2023, 05:28 PM IST
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 Out Live: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट panjiyakpredeled.in पर जारी, हैवी ट्रैफिक से वेबसाइट क्रैश, Direct Link
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 Live Updates: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है। कैडिडेट अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट panjiakpredeled.in पर चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट अपने एडिमट कार्ड में दिये गसे रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके रिजल्ट देख सकते हैं। Rajasthan BSTC Pre DElEd एग्जाम में चयनित उम्मीदवार राजस्थान में D.El.Ed कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध है।
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान में डीएलएड प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से लगभग 6 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया गया। रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई है। रिजल्ट चेक करने के लिए कैेंडिटेट को थोड़ा इंतजार करने की सलाह दी जाती है।
- आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाएं।
- होम पेज पर प्री-डीएलएड रिजल्ट लिंक खोलें।
- अब, अनुरोधित लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
- अपना परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।
- panjiakpredeled.in पर जाएं।
- अब, प्री-डीएलएड परीक्षा परिणाम लिंक ढूंढें और खोलें।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें, लॉगिन करें और अपना परिणाम जांचें।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएसटीसी परीक्षा राजस्थान में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जो दो साल का कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय शिक्षण भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों को तैयार करना है।
बीएसटीसी परिणाम 2023 जारी होने के बाद, सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान, उम्मीदवारों को उनकी रैंक और सीट की उपलब्धता के आधार पर डी.एल.एड कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाएंगी।
अजमेर: 7627075438, 8302831927, 7014535336
बीकानेर: 7849847008, 9166847976, 8114479079
भरतपुर: 6377621218, 7568661657, 9928819002
चूरू: 9413707499, 9024326802, 9950329456, 8562846025
जयपुर: 9509674272, 9660228086
जोधपुर: 6377370400, 7240135009, 9928836143
पाली: 8209302720, 9460225183, 7062545556
कोटा: 9214972992, 9351200645, 9772560445
उदयपुर: 9413679750, 9587895612, 9875254682
राजस्थान डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। उपलब्ध होने पर, स्कोर चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां शेयर किया जाएगा।
राजस्थान डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट panjiyakpredeled.in पर चेक कर सकते हैं।
- panjiakpredeled.in पर जाएं।
- प्री-डीएलएड रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक खोलें।
- अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें और रिजल्ट देखें।
परीक्षा 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी। अभ्यर्थियों को कुल 600 अंकों के लिए 200 प्रश्नों का उत्तर देना था। रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है ऐसे में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें।
राजस्थान डीएलएड प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 600 अंकों के लिए 200 एमसीक्यू थे।