सार

Layoff in Reddit 2023: कंपनियों में छंटनी का दौरान चल रहा है। रेडिट कंपनी ने भी करीब 90 कर्मचारियों की छंटनी का मन बना लिया है। कॉस्ट कटिंग के साथ कंपनी ने नई भर्ती भी कम करने का निर्णय लिया है।  

एजुकेशन डेस्क। सोशल डिस्कशन प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) भी कंपनी में रिशफलिंग शुरू करने वाली है। ऐसे में कई कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है। जानकारी के मुताबिक रेडिट कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि  कम से कम 90 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। कॉस्ट कटिंग के लिए अपने फ्यूचर रीस्ट्रक्चर प्लान के तहत अब कंपनी ने नया रिक्रूटमेंट भी कम ही करने का निर्णय लिया है।

Layoff in Reddit 2023: इस डिसीजन से छंटनी के बाद कंपनी के दो हजार से अधिक वर्किंग कैपेसिटी के 5 फीसदी काम पर असर पड़ेगा। रेडिट के सीईओ स्टीव हफमैन ने कर्मचारियों को इंटरनल ईमेल भेजकर कहा है कि इससे पहले का डिजीजन काफी स्ट्रिक्ट था और अब कंपनी में होने वाला रिकंस्ट्रक्शन उसे और आगे ले जाएगा। हालांकि रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कंपनी 100 कर्मचारियों के रिक्रूटमेंट को लेकर भी काम कर रहा है. 

रेडिट में 90 कर्मचारियों की छंटनी होगी
Reddit की ओर से जारी इनफॉर्मेशन के मुताबिक तकरीबन 90 कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। इस स्टेप का मेन परपस सोशल मीडिया कंपनी को अगले साल भी ब्रेक ईवन में मदद करना है। कंपनी के अनुसार, 57 मिलियन यानी 5 करोड़ 70 लाख से अधिक डेली एक्टिव यूनीक विजिटर्स प्लेटफार्म पर एक लाख से अधिक एक्टिव ग्रुप से जुड़ते हैं। रेडिट यूजर्स अब तक वर्ल्ड  लेवल पर अब तक 1 करोड़ 3 लाख से अधिक अधिक पोस्ट और कमेंट्स में योगदान दिया है।

Layoff in Reddit 2023: यूजर्स के लिए और ईजी होगा रेडिट प्लेटफॉर्म
इससे पहले मई में Reddit यूजर्स और पब्लिशर्स के लिए  iOS और Android दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने वालों के लिए इस प्लेटफॉफॉर्म पर कंटेट शेयर करना और आसान बनाने के लिए नई फेसेलटीज शुरू की है। इससे पहले जब भी कोई यूजर रेडिट पर पोस्ट या चैट या फिर कोई मीम्स देखता था तो कंपनी की ओर से इसे दूसरों को भेजना ईजी नहीं किया था। रेडडिट ने एक नया टूलबॉक्स भी प्रेसेंट किया है कि ताकि पब्लिशर्स के लिए अपने कंटेक्ट शेयर करना आसान बनाया है।