REET 2025 Registration Last Date: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी REET मेन्स 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7,759 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती होगी। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 6 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
REET 2025: राजस्थान के युवा जो सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने REET मेन्स परीक्षा 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 7,759 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इनमें से 5,636 पद प्राथमिक शिक्षक (Level 1) यानी कक्षा 1 से 5 तक के लिए हैं, जबकि 2,123 पद उच्च प्राथमिक शिक्षक (Level 2) यानी कक्षा 6 से 8 तक के लिए रखे गए हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट से देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 6 दिसंबर 2025 तक चलेगी। REET 2022 और 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अनुमति है।
REET 2025 परीक्षा कब होगी?
REET मेन्स परीक्षा 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करेंगे, वे राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे।
REET आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
REET 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए-
- ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या बीएड डिग्री में कम से कम 50% अंक।
- अगर किसी के पास ग्रेजुएशन में 45% अंक हैं और एक साल का बीएड कोर्स NCTE के नियमों के अनुसार किया है, तो वे भी पात्र हैं।
- 12वीं में 50% अंक के साथ 4 साल का बीएलएड, बीए बीएससीएड या बीए एड डिग्री कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
REET मेन्स 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- REET मेन्स 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- लॉगिन करें या नया SSO ID बनाएं।
- REET Mains 2025 सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब तय करें कि आप Level 1 (Primary) या Level 2 (Upper Primary) के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
- सभी जरूरी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
REET मेन्स परीक्षा 2025 एप्लीकेशन फीस कितनी है?
उम्मीदवारों की कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किया गया है। जिसमें-
- सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर ओबीसी, ईबीसी- 600 रुपए
- नॉन-क्रीमी लेयर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी- 400 रुपए
- दिव्यांग उम्मीदवार- 400 रुपए
ये भी पढ़ें- RRB Group D Exam City Slip 2025 कब जारी होगी, 32,438 वैकेंसी के लिए 17 नवंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं
राजस्थान सरकारी टीचर चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
REET 2025 के तहत शिक्षकों की भर्ती दो चरणों में होगी-
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
REET 2025 राजस्थान के उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। अगर आपने बीएड, बीएलएड या ग्रेजुएशन किया है, तो तुरंत आवेदन करें और इस मौके का पूरा फायदा उठाएं।
ये भी पढ़ें- UPSC IFS Mains 2025 एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब और कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा
