सार

RRB NTPC 2023: आरआरबी एनटीपीसी 2023 रिजल्ट जारी कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सैलरी लेवल 3 के लिए गैर-तकनीकी पॉपुलर केटेगरी के रिजल्ट और कट ऑफ नंबर (सीईएन 01/2019 - एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के तहत) की घोषणा की है। 

करियर डेस्क। रेलवे के भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने RRB NTPC 2023 रिजल्ट जारी कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सैलरी लेवल 3 के लिए गैर-तकनीकी पॉपुलर केटेगरी के रिजल्ट और कट ऑफ नंबर (सीईएन 01/2019 - एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के तहत) की घोषणा की है। उम्मीदवार कमर्शियल, टिकट क्लर्क एनआर रिजल्ट और कट ऑफ स्कोर प्रॉसेस जानने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।

आरआरबी वेबसाइटों पर रिजल्ट देखा जा सकता है। इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट लिस्ट देख सकते हैं। इन लिस्ट में किसी पर भी क्लिक कर उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, सेलेक्शन प्रॉसेस यानी चयन प्रक्रिया के अगले चरण में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन यानी सेल्फ अटेस्ट के लिए मौजूद रहना होगा।

डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए फाइनली लिस्टिंग की जाएगी

यहां सूचीबद्ध रोल नंबर रखने वाले उम्मीदवारों को द्वितीय चरण यानी सेकेंड स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में उनके स्कोर के आधार पर सैलरी लेवल -3 में अधिसूचित पदों याली अलॉटेड पोस्ट के लिए दस्तावेज सत्यापन (डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए फाइनल रूप से सूचीबद्ध किया गया है। साथ ही सैलरी लेवल -3 में विभिन्न पदों के लिए प्राथमिकता दी गई है। उनकी ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवारों को सैलरी लेवल-6 और लेवल-5 के डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। हालांकि, अनुपस्थित होने पर या कम मेडिकल फिटनेस जैसे कारणों से जिन्हें सूचीबद्ध नहीं किया जा सका, उन पर भी विचार किया जाएगा।

अलग-अलग हो सकती है कट ऑफ लिस्ट

आरआरबी चंडीगढ़ में अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ स्कोर 90.66667 है, जबकि एससी के लिए यह 79.33333, एसटी के लिए 78, ओबीसी के लिए 86.66667 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 85.66667 है। उम्मीदवार रिजल्ट के लिए अपने संबंधित रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी की वेबसाइटों को चेक करें, क्योंकि कट ऑफ लिस्ट हर जगह अलग-अलग हो सकती है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल