सार

बीएसएफ ने एएसआई (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) परीक्षा के पहले फेज के नतीजे जारी कर दिए हैं। फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंटेशन राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

करियर डेस्क : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एएसआई (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) परीक्षा के पहले फेज का रिजल्ट (BSF Result 2023) जारी कर दिया है। पहले पेज में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट फेज वन और डॉक्यूमेंटेशन के नतीजे जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in. पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

दिसंबर-जनवरी में एग्जाम

बीएसएफ की तरफ से इन पदों के लिए 21 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी, 2023 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां रिजल्ट आपको पीडीएफ फॉर्मेंट में मिलेगा।

इस तरह चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर Recruitment नाम से टैब दिखाई देगा, उस पर सेलेक्ट करें.
  • अब अंडर यानी ड्रॉपडाउन मैन्यू में जाकर Results सेक्शन पर जाएं.
  • आप एक नए पेज पर आ गए हैं, इस पर रोल नंबर, और बाकी की डिटेल्स सबमिट करें.
  • एंटर का बटन दबाते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
  • बीएसएफ एएसआई और एचसी फेज वन के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

कब होगी लिखित परीक्षा

बता दें कि ये प्रोविजनल रिजल्ट है। किसी भी तरह की समस्या या गलती पाए जाने पर कैंडिडेट का आवेदन रद्द किया जा सकता है। जो भी उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में पास हुए हैं। उन्हें जल्द ही लिखित परीक्षा और आगे के सेलेक्शन प्रॉसेस की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आप लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

इसे भी पढ़ें

अटेंशन प्लीज...राजस्थान बोर्ड 10th-12th एग्जाम शेड्यूल में बदलाव, यहां देखें पूरा Time Table

 

Airforce Agniveer Recruitment 2023 : एयरफोर्स में अग्निवीर बनने का गोल्डन चांस, नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, लड़कियां भी कर सकती हैं आवेदन