- Home
- Career
- Education
- Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
Sarkari Naukri 2025: UCIL में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। माइनिंग मेट-C, वाइंडिंग इंजन ड्राइवर और बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट पदों पर 10वीं पास से सर्टिफिकेट होल्डर्स तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 है।

UCIL Govt Jobs 2025: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो Uranium Corporation of India Limited (UCIL) आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है। कंपनी ने कई तकनीकी पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिनमें सबसे ज्यादा पद माइनिंग मेट-C के लिए रखे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 107 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर मौका मिलेगा। जानिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए और आवेदन कैसे करना है।
UCIL Vacancy 2025: कितने पदों पर भर्ती होगी?
UCIL ने कुल 107 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिनमें पदों का बंटवारा इस तरह है-
- माइनिंग मेट-C- 95 पद
- वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-B- 9 पद
- बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट-A-3 पद
- सभी पदों के लिए कैटेगरी-वाइज रिजर्वेशन भी तय किया गया है।
UCIL Eligibility Criteria: कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है-
- माइनिंग मेट-C: DGMS से जारी माइनिंग मेट/फोरमैन (Metalliferous Mines) का अनरिस्ट्रिक्टेड कंपिटेंसी सर्टिफिकेट जरूरी।
- वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-B: 10वीं पास के साथ DGMS द्वारा जारी 1st क्लास वाइंडिंग इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट।
- बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट-A: 10वीं पास + किसी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के बोर्ड से जारी 1st क्लास बॉयलर अंटेंडेंट सर्टिफिकेट।
UCIL Age Limit: उम्र सीमा कितनी है, फीस कितना?
- माइनिंग मेट-C: अधिकतम 40 साल
- वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-B: अधिकतम 32 साल
- बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट-A: अधिकतम 30 साल
- रिजर्व कैटेगरी को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 500 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी: कोई शुल्क नहीं
UCIL Jobs Online Apply Process: आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले UCIL की आधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन खोलें।
- Advt. UCIL-07/2025 वाला नोटिफिकेशन चुनें।
- दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरें और सबमिट कर दें।
UCIL Selection Process: चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
कंपनी के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन इन तीन चरणों में होगा-
- लिखित परीक्षा
- ट्रेड टेस्ट
- इंटरव्यू
इन सभी चरणों में मेरिट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

