12वीं पास के लिए 4,852 वैकेंसी : 90,000 तक सैलरी, 29 मार्च तक करें अप्लाई

| Mar 18 2023, 03:22 PM IST

Jobs

सार

15 मार्च, 2023 से आवेदन की शुरुआत हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 मार्च, 2023 है। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) में करीब पांच हजार वैकेंसी निकली है। ये भर्तियां (MPPEB Recruitment 2023) ग्रुप 5 में स्टाफ नर्स, ANM, मिडवाइफ और फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4,852 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। 15 मार्च, 2023 से आवेदन की शुरुआत हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 मार्च, 2023 है। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स

Subscribe to get breaking news alerts

कुल - 4,852 पद

स्टाफ नर्स - 131 पद

ANM-मिडवाइफ - 2.612 पद

फार्मासिस्ट ग्रेड 2 - 563 पद

असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर - 747 पद

लेबोरेटरी असिस्टेंट-तकनीशियन - 378 पद

रेडियोग्राफर - 174 पद

ड्रेसर - 155 पद

अन्य पद - 92 पद

कौन कर सकता है आवेदन

स्टाफ नर्स - बायोलॉजी या बीएससी नर्सिंग 10+2 पास होना अनिवार्य। नर्स के तौर पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

ANM-मिडवाइफ - बायोलॉजी या मिडवाइफरी कोर्स के साथ 12वीं पास

फार्मासिस्ट ग्रेड 2 - मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री

असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर - 12वीं में बायोलॉजी के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा

लेबोरेटरी असिस्टेंट व तकनीशियन - बायोलॉजी से 12वीं पास, संबंधित विषय में डिप्लोमा

रेडियोग्राफ़र - साइंस से 12वीं पास, रेडियोग्राफी में डिप्लोमा

ड्रेसर - 12वीं पास, ड्रेसर का नॉलेज

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल तक होनी चाहिए। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आवेदन शुल्क

जनरल - 500 रुपए

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) - 250 रुपए

कितनी मिलेगी सैलरी

स्टाफ नर्स - 28,700 - 91,300 रुपए

ANM-मिडवाइफ - 22,100 -70,000 रुपए

फार्मासिस्ट ग्रेड 2 - 25,300 - 80,500 रुपए

असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर - 25,300 - 80,500 रुपए

रेडियोग्राफर - 28,700 - 91,300 रुपए

ड्रेसर - 19,500 - 62,000 रुपए

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 63,000 तक

 

Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र हो जाएंगे 'मालामाल', नीतीश सरकार देगी इतना इनाम