सार

ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 के कई पदों पर वैकेंसी निकली है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2023 से पहले-पहले तक अपना आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास बेहतरीन मौका आया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) में कई पदों को भरने के लिए वैकेंसी (OIL Recruitment 2023) निकली है। ये वैकेंसी ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 के पदों पर निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑयल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट oilindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां चेक करें इस वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स...

OIL Bharti 2023 कुल वैकेंसी

ग्रेड 3 - 134 पद

ग्रेड 5 - 43 पद

ग्रेड 7 - 10 पद

OIL Recruitment 2023 कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़े योग्यता मापदंड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद विस्तृत नोटिफिकेशन से जान सकते हैं। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा समेत हर डिटेल्स नोटिफिकेशन में बताया गया है।

OIL Recruitment 2023 क्या है चयन प्रक्रिया

इन पदों की चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित एग्जाम के जरिए होगी। जिसमें योग्यता अंक अलग-अलग होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य कैटेगरी जहां आरक्षण लागू है, उनके लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। वहीं, दूसरे कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत है। रिटेन एग्जाम में किसी भी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं है। फाइनल सेलेक्शन सीबीटी एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में जीएसटी और भुगतान गेटवे बैंक शुल्क शामिल नहीं हैं। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और बाकी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

इसे भी पढ़ें

Indian Army, Airforce, Navy में कितने पद खाली? यहां देखें पूरा आंकड़ा...

 

2800 से ज्यादा सरकारी नौकरी : 12वीं पास से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई, 90,000 हजार तक मिलेगी सैलरी