सार

स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स यानी स्वयं (SWAYAM) जुलाई 2022 सेमेस्टर एग्जाम के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को आज यानी 22 जनवरी बंद कर देगी। आवेदन के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 24 जनवरी से 26 जनवरी तक एक्टिव रहेगी। 

एजुकेशन डेस्क। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 22 जनवरी को स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स यानी स्वयं (SWAYAM) जुलाई 2022 सेमेस्टर एग्जाम के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को बंद कर देगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि SWAYAM 2022 में आवेदन के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 24 जनवरी से 26 जनवरी 2023 तक एक्टिव रहेगी। SWAYAM जुलाई 2022 सेमेस्टर परीक्षाएं 25 और 26 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा में रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस का डायरेक्ट लिंक यहां दिया जा रहा है, इस पर क्लिक कर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके स्वयं जुलाई 2022 परीक्षा में पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

जानिए SWAYAM जुलाई 2022 परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवार SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे उस लिंक पर क्लिक करें, जिस पर स्वयं (जुलाई 2022 सेमेस्टर) परीक्षा पंजीकरण के लिए लॉगिन करें, लिखा है।
  • उम्मीदवार अपनी डिटेल देकर और जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करके रजिस्ट्रेशन करें और फिर फॉर्म भरें।
  • यहां केटेगरी के अनुसार मांगे गए फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें और भरे हुए फॉर्म को क्रॉस चेक करके जमा करें।
  • फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट रख लें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल