- Home
- Career
- Education
- कौन सा जीव है जिसका पेट उसके सिर में होता है? UPSC इंटरव्यू के 5 दिमाग घुमा देने वाले सवाल
कौन सा जीव है जिसका पेट उसके सिर में होता है? UPSC इंटरव्यू के 5 दिमाग घुमा देने वाले सवाल
UPSC Interview Top 5 Tricky Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो उम्मीदवार की रटने की क्षमता नहीं, बल्कि उसकी सोचने-समझने की शक्ति, प्रेजेंस ऑफ माइंड और लॉजिकल अप्रोच को परखते हैं। जानिए ऐसे ही टॉप 5 ट्रिकी सवाल।

हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम उसे चबा या खा नहीं सकते। यह सवाल सीधा लगता है, लेकिन इंटरव्यू पैनल यहां आपकी सोच की दिशा देखता है। ज्यादातर लोग जवाब देते हैं- क्योंकि प्यास लगती है, लेकिन असली ट्रिक यह है कि पानी को खाने की बजाय पीना ही एकमात्र तरीका है। यह जवाब उम्मीदवार की क्रिएटिव थिंकिंग को दिखाता है।
ऐसी कौन सी चीज है, जो बिना पैरों के लगातार चलती रहती है?
जवाब: घड़ी। घड़ी के पास पैर नहीं होते, फिर भी वह समय के साथ लगातार चलती रहती है। यह सवाल आपकी लॉजिकल इमैजिनेशन और चीजों को अलग नजरिए से देखने की क्षमता को जांचता है।
ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत साल में एक ही बार खरीदती है?
जवाब: राखी। यह सवाल सामाजिक और सांस्कृतिक समझ से जुड़ा है। राखी आमतौर पर रक्षाबंधन के मौके पर साल में एक बार खरीदी जाती है। इंटरव्यू में ऐसे सवाल उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता और समाज की समझ को दिखाते हैं।
ऐसा कौन सा जीव है जिसका पेट उसके सिर में होता है?
जवाब: झींगा (Shrimp)। झींगे की शारीरिक संरचना ऐसी होती है कि उसका पाचन तंत्र सिर के हिस्से में होता है। यह सवाल बायोलॉजिकल नॉलेज के साथ ऑब्जर्वेशन स्किल को टेस्ट करता है।
ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते?
जवाब: एड्रेस (Address)। यह शब्दों के खेल पर आधारित सवाल है। ड्रेस शब्द सुनते ही दिमाग कपड़ों की ओर जाता है, लेकिन यहां ड्रेस का मतलब Address है, जिसे पहना नहीं, बल्कि लिखा या बताया जाता है। यह सवाल आपकी भाषाई समझ और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखता है।

