सार
एनटीए के अनुसार करेक्शन विंडो की लिंक आज रात 11.50 बजे तक एक्टिव रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और कुछ करेक्शन बाकी रह गया है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट जरिए एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (National Testing Agency) आज शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 को यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट-2023 (यूजीसी नेट 2023) के लिए करेक्शन विंडो को बंद कर देगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार करेक्शन विंडो की लिंक आज रात 11.50 बजे तक एक्टिव रहेगी।
जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और कुछ करेक्शन बाकी रह गया है, तो वे यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट्स कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। यूजीसी-नेट की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क यानी एक्सट्रा फीस (अगर कहीं लागू हो रहा है तो) की पेमेंट करनी होगी।
एज लिमिट क्राइटेरिया में किया गया संशोधन
इसके अलावा, इससे उम्मीदवार आगे आने वाली किसी परेशानी से भी बचेंगे। ऐसे में इस एक्सटेंशन का लाभ लेते हुए उम्मीदवार एक बार अपने एप्लिकेशन फॉर्म को क्रॉस चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि वे कोई भी करेक्शन बेहद सावधानीपूर्वक करें, क्योंकि इसके बाद उन्हें सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। चूंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एज लिमिट क्राइटेरिया में 01 फरवरी 2023 की जगह 01 दिसंबर 2022 के तौर पर संशोधन किया है, ऐसे में उम्मीदवार जो पहले से ही दिसंबर 2022 यूजीसी-नेट के लिए दोनों (सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ) के बजाय केवल सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे भी आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र मान्य होगा। ऐसे में 'अप्लाई फॉर, कैटेगरी, क्वालिफिकेशन, पीडब्ल्यूडी, रिसर्च एंड एक्स-सर्विसमैन' में सुधार की सुविधा भी दी जा रही है। इस बारे में ज्यादा संबंधित डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक साइट पर दिए गए नोटिफिकेशन और गाइडलाइंस को देख सकते हैं।
IIT-Gandhinagar के प्रोफेसर ने ट्विटर पर शेयर की 2 फोटो और बताइ ऐसी बात.. पढ़िए क्या कहा