सार
UGC NET 2023: यूजीसी नेट 2023 एग्जाम का पहला फेज 13 जून से शुरू होने जा रहा है। पहले फेज के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं. कैंडिडेट एग्जाम देने जाने से पहले एडमिट कार्ड में दी गई गाइडलाइन को ध्यान से जरूर पढ़ लें।
एजुकेशन डेस्क। यूजीसी नेट 2023 एग्जाम का फर्स्ट फेज कल यानी 13 जून से शुरू होने जा रहा है जो 17 जून तक चलेगा। इसके लिए कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। कैंडिडेट इसे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम पूरी तरह से सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी।
ugc net 2023: दो फेज में नीट यूजी 2023
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से दो फेज में एग्जाम आयोजित किए जा रहे हैं. पहला फेज 13 से 17 जून तक होगा। जबकि दूसरा पेज 19 से 22 जून तक आयोजित किया जाएगा। यूजीसी नेट क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट देश की किसी भी यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए एलिजिबिल होंगे।
ये भी पढ़ेंं UGC Net June 2023: यूजीसी नेट 2023 फेज-1 एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड
ugc net 2023 admit card ठीक से चेक कर लें
कैंडिडेट कल यूजीसी नेट की परीक्षा देने जाने से पहले आज ही अपने एडमिट कार्ड को अच्छे से चेक कर लें। एडमिट कार्ड में उनके नाम की स्पेलिंग, उनका साइन, फोटो, एप्लीकेशन नंबर आदि में कोई भी दिक्कत होती है तो यूजीसी की ऑफिशयल साइट पर इनफॉरमेशन दें या टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें, नहीं तो एग्जाम सेंटर पर मुश्क्लि में पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें UGC NET June 2023: यूजीसी नेट एग्जाम का टाइम टेबल जारी, यहां देखें direct link
ugc net 2023 phase 1 exam: कैंडिडेट इन बातों को ख्याल रखें
- यूजीसी नेट 2023 में शामिल होने जा रहे कैंडिट ए़डमिट कार्ड पर लिखी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ें।
- कैंडिडेट घर से निकलने से पहले अपना एडमिट कार्ड और सारे डॉक्यूमेंट चेक कर लें।
- कैंडिडेट एडमिट कार्ड का साफ सुथरा प्रिंट आउट लेकर जाएं जिसमें उनका फोटो क्लीयर हो। बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- यूजीसी नेट 2023 कैंडिडेट एग्जाम से एक घंटे पहले सेंटर पहुंचें।
- एग्जाम सेंटर पर फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाएं.
- कैंडिडेट अपने साथ पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल ले जा सकते हैं।
- कैैंडिडेट अपने साथ दो ब्लैक या ब्लू बॉल पेन लेकर जाएं. पेंसिल, इरेजर, स्केल रख सकते हैं.
- मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ, पेनड्राइव कोई भी गैजेट साथ नहीं ले जा सकेंगे।
- मोटे सोल के जूते या सैंडिल पहनकर न जाएं परीक्षा देने।