सार

यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले 17 जनवरी 2023 तक किया जा सकता था। मगर अब इसे बढ़ाकर 21 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक के लिए कर दिया गया है। फाइनल ट्रांजेक्शन की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2023 तक कर दी गई है।

एजुकेशन डेस्क। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। अब नई रजिस्ट्रेशन तारीख के तहत इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार परीक्षा के लिए अगर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो वे यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट्स कमीशन यानी यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट की ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले 17 जनवरी 2023 तक किया जा सकता था। मगर अब इसे विस्तारित करके यानी बढ़ाकर 21 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक के लिए कर दिया गया है। वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन शुल्क के फाइनल ट्रांजेक्शन की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है। वहीं, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के दौरान उनकी ओर से दर्ज कराई गई सभी जानकारी सही है। चूंकि, यह पहले से ही विस्तारित समय अवधि है यानी इसे बढ़ाया गया है, ऐसे में बाद में कोई और सुधार के लिए सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवर इस लिंक पर क्लिक यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा नीचे कुछ आसान स्टेप्स में यह भी बताया गया है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

जानिए कैसे करें UGC NET दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए यूजीसी नेट दिसंबर 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरें, डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • पूरी प्रक्रिया सफलता पूर्वक खत्म होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि UGC NET दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। ज्यादा संबंधित और जरूरी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गाइडलाइंस और नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल