सार
UGC NET December 2023 Exam Date: एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2023 तक आयोजित होगी।
UGC NET December 2023 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 cycle exam 6 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी। डिटेल नोटिफिकेशन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या यूजीसी नेट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी। .
दो चरणों में हुई थी यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा
इस वर्ष यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी - 13 से 17 जून और 19 से 22 जून, 2023 तक। यूजीसी नेट जून 2023 की प्रोविजनल आंसर की 6 जुलाई को जारी की गई थी। प्रवेश परीक्षा 83 सब्जेक्ट के लिए देश भर के 181 शहरों में आयोजित की गई थी।
सीबीटी मोड में एग्जाम
इससे पहले, आज एनटीए ने यूजीसी-नेट सत्र I परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट सत्र I परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
हर साल दो बार परीक्षा
यूजीसी-नेट हर साल दो बार (जून और दिसंबर) आयोजित किया जाता है। यूजीसी-नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' के साथ-साथ 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करती है।
ये भी पढ़ें
NTA Exam Calendar 2024 Released: जेईई मेन, नीट, सीयूईटी, यूजीसी नेट एग्जाम की डेट यहां चेक करें
Bihar ITI Trade Instructor 2023 आवेदन प्रक्रिया btsc.bih.nic.in पर शुरू, वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक
कोचिंग, IIT में एडमिशन, फिर पढ़ाई छोड़ी,आज इस वजह से फेमस है यह बिहारी