सार

यूपी बोर्ड के 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 25 अप्रैल, 2023 को जारी कर दिया गया है। अगर किसी छात्र या छात्रा को लगता है कि उसके नंबर तो और आने चाहिए थे तो उनके पास एक विकल्प मौजूद है। बोर्ड उन्हें नंबर बढ़वाने का मौका देता है।

करियर डेस्क : मंगलवार 25 अप्रैल, 2023 को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों क्लास का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और रिजल्ट पोर्टल पर लिंक एक्टिव कर दी गई है। अगर आपने भी 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी है और अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं। आपको भी लग रहा है कि ज्यादा नंबर मिलने चाहिए थे लेकिन नहीं आए हैं। आपके पास स्क्रूटनी का विकल्प (UP Board Scrutiny Form 2023) खुला है। स्क्रूटनी की मदद से आप अपनी कॉपियां फिर से चेक करवा सकते हैं। यहां जानें स्क्रूटनी के लिए आवेदन कैसे करते हैं और यह कैसे होता है...

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी का फॉर्म कैसे भरें

नंबर से सैटिस्फाई नहीं हैं और स्क्रूटनी करवाना चाहते हैं तो आप UPMSP की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, यह फॉर्म जल्द ही बोर्ड की तरफ से उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस तरह से छात्र की कॉपी का दोबारा से मूल्यांकन होगा और मार्क्स बढ़ सकते हैं।

यूपी बोर्ड की स्क्रूटनी कैसे होती है

स्क्रूटनी का मतलब परीक्षा की कॉपियों में न चेक किए गए प्रश्नों को जांचकर जो भी प्राप्तांक या कुल अंक होते हैं, उन्हें फिर से जोड़ा जाता है। अगर काउंटिंग के वक्त किसी तरह की गलती पाई जाती है तो उस गलती को ठीक कर मार्क्स दिए जाते हैं। छात्रों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि स्क्रूटनी में परीक्षा में चेक प्रश्नों को दोबारा चेक नहीं किया जाता है।

स्क्रूटनी का नियम क्या है

साल 2020 से यूपी बोर्ड स्क्रूटनी का नियम बदल गया है। अब रिजल्ट आने के 25 दिन के अंदर-अंदर तक छात्रों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होता है। पहले यह ऑफलाइन होता था लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं। रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड वेबसाइट पर स्क्रूटनी फॉर्म जारी कर देता है। मार्क्स बढ़वाने के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। एक बात और छात्रों को प्रति पेपर भुगतान करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें

UP Board Result 12th Topper: IAS बनना चाहते हैं इंटर टॉपर शुभ छापरा, पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान

 

UP Board Result 2023 Toppers List : 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी, इंटर में महोबा की शुभ छापरा टॉपर