सार

UPSC Prelims Result 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सेवा प्रिलिम्स रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

एजुकेशन डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा प्रिलिमिनरी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपीएससी प्रिलिम्स में इस बार कुल 14,624 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। 

यूपीएससी की ओर से 28 मई 2023 को देश भर के तमाम सेंटर्स पर एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद से कैंडिडेट्स साइबर कैफे और आयोग के दफ्तर पर जुट रहे हैं. सफल कैंडिडे्टस को अब मेंस के लिए तैयारी करनी होगी। 

UPSC Prelims Result 2023: कैंडिडेस्ट यहां चेक करें  

  • कैंडिडेटस पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर ‘लिखित परिणाम–सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल सामने आएगी.
  • इस फाइल में सफल कैंडिडेट के रोल नंबर दिए होंगे.
  • इस लिस्ट में अपना रोल नंबर ढूंढें और पीडीए फाइल को अपने पास सेव कर लें।

UPSC Prelims Result 2023: 15 सितंबर को UPSC Mains 2023
यूपीएससी ने आज सिविल सेवा प्रिलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 14624 कैंडिडेट सफल घोषित किए गए हैं। सभी सफल कैंडिडेट्स को अब 15 सितंबर को यूपीएससी मेंस परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

upsc prilims result update: दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा
यूपीएससी प्रिलिम्स की परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित गई थी।

union public service comission की हेल्पलाइन जारी
यूपीएससी की ओर से कैंडिडेट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। कैंडिडेट कोई दिक्कत होने पर संघ लोक सेवा आयोग के दफ्तर के पास स्थित सुविधा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। कैंडिडेट 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर कॉल कर इनफॉरमेश ले सकते हैं।