सार

सीए दिसंबर की परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर परीक्षा के लिए जारी किए गए गाइडलाइंस को देख सकते हैं। ये परीक्षा देश के 192 जिलों ऑफलाइन मोड में होगी। 

करियर डेस्क. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI ) की दिसंबरमें होने वाली परीक्षा के लिए गाइडलाइंस (CA Exam Guidelines) जारी कर दी गई हैं। ये परीक्षा 5 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। सीए दिसंबर की परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर परीक्षा के लिए जारी किए गए गाइडलाइंस को देख सकते हैं। ये परीक्षा देश के 192 जिलों ऑफलाइन मोड में होगी। कोविड (COVID-19) को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है। कैंडिडेट्स को गाइडलाइन का पालन करना होगा। 

इन नियमों का करना होगा पालन

  • परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को परीक्षा के दौरान फेस मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, पानी की बोतल, हैंड सैनिटाइज़र, एडमिट कार्ड, फोटो आईडी कार्ड ले जाने की अनुमति है।
  • कैंडिडेट्सस को परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनना अनिवार्य होगा।
  • कैंडिडेट्स अपने मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, किताबें और लिखित सामग्री सेंटर के अंदर नहीं ले जा सकते हैं।
  • जिस कैंडिडेट्स के शरीर को टेम्प्रेचर तय सीमा से अधिक होगा उसे एंट्री नहीं मिलेगी।
  • परीक्षा हॉल में परीक्षा से आधे घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।
  • परीक्षा स्टाफ को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए गए आरोग्य सेतु ऐप में नो रिस्क स्टेट्स शो करना होगा। 

कब आएगा एडमिट कार्ड
जिन कैंडिडेट्स ने आईसीएआई सीए दिसंबर 2021 परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वो सीए दिसंबर 2021 के एडमिट कार्ड की उपलब्धता के बारे में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। एडमिट कार्ड कब जारी होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।  

कब होगी परीक्षा
आईसीएआई सीए दिसंबर परीक्षा 2021 भारत और विदेशों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा विभिन्न भारतीय राज्यों के अलावा अबू धाबी, बहरीन, दोहा, दुबई, कंपाला, काठमांडू, कुवैत और मस्कट में भी आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स को परीक्षा देने के लिए अंग्रेजी या हिंदी का विकल्प चुनने की अनुमति होगी।

इसे भी पढ़ें- DU Admissions 2021: इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर कर Delhi University में ले एडमिशन, पांचवी कट लिस्ट जारी

CBSE Term-1 Exam: कैसे डाउनलोड करें Admit Card, स्टूडेंट्स को दिया जाएगा 5 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम

 MPPSC: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए Admit Card जारी हुए, ऐसे करें डाउनलोड