सार
करंट अफेयर्स अगर स्ट्रॉन्ग है तो सरकारी नौकरी पाना आसान हो जाता है। रिटेन एग्जाम से इंटरव्यू तक इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था और सामान्य ज्ञान के सवाल कैंडिडेट्स के सामने आते हैं। इसलिए इनकी जानकारी रखना बेहद जरूरी होता है..
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे हैं और किसी कॉम्पटिशन में शामिल होने जा रहे हैं तो जनरल नॉलेज (General Knowledge) आपके सेलेक्शन के चांसेस को बढ़ा देता है। यह एक ऐसा सेक्शन होता है, जिसकी तैयारी अगर अच्छी है तो कम समय में ही आप कई सवालों का फटाफट जवाब दे सकते हैं। इंटरव्यू में भी ये सवाल काफी काम आते हैं। यही कारण है कि स्टूडेंट्स को न्यूज पेपर, मैगजीन पढ़ने की सलाह दी जाती है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं करेंट अफेयर्स के 10 सवाल, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद अहम है। आइए जानते हैं..
सवाल- आज से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है, यह किस देश में खेला जा रहा है?
जवाब- ऑस्ट्रेलिया.
सवाल- स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 पुरस्कार में बड़े राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान किस राज्य को मिला है?
जवाब- तेलंगाना
सवाल- इस साल का मेडिसिन या फिजियोलॉजी का नोबेल पुरस्कार किसे मिला है?
जवाब- स्वंते पाबो
सवाल- चुनाव आयोग ने नेशनल आइकन किस सेलिब्रिटी को बनाया है?
जवाब- पंकज त्रिपाठी
सवाल- मेड-इन-इंडिया मोटरबाइक किस देश को द्विपक्षीय व्यापार के तौर पर सौंपी गई है?
जवाब- लेबनान
सवाल- विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां बनेगा?
जवाब- जयपुर
सवाल- ऐसा राज्य जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को फ्री में इंटरनेट की सुविधा दे रहा है?
जवाब- केरल.
सवाल- देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं?
जवाब- डॉ. वी अनंत नागेश्वरन
सवाल- भारत का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी पार्क किस जगह बनाया जा रहा है?
जवाब- खावदा, गुजरात
सवाल- इस साल ऑस्कर में एंट्री पाने वाली भारत की इकलौती फिल्म कौन सी है?
जवाब- छेलो शो
इसे भी पढ़ें
ऐसी जगह जहां पूरब से नहीं पश्चिम से उगता है सूर्य, क्या आप जानते हैं साइंस के ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
बेस्ट एजुकेशनल वेब सीरीज: साइंस-आर्ट्स में है दिलचस्पी तो हर स्टूडेंट्स को देखनी चाहिए ये 5 वेब सीरीज