सार

नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 190 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- ukpsc.gov.in पर परीक्षा की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

करियर डेस्क. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की ओर से लोअर पीसीएस (UKPSC Lower PCS Exam 2021) समेत कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। कमीशन की ओर से इस संबंध में एक नोटिस भी जारी हुई है। परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को राज्य के विभिन्न नगरों में किया जाएगा। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी। 

नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 190 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- ukpsc.gov.in पर परीक्षा की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। यूकेपीएससी की ओर से इस वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड UKPSC द्वारा इसी सप्ताह के दौरान 26 नवंबर 2021 से डाउनलोड कर सकेंगे।

किन पदों पर होगी भर्तियां

  • नायाब तहसीलदार- 35
  • डिप्टी जेलर- 27
  • सप्लाई इंस्पेक्टर- 28
  • मार्केटिंग इंस्पेक्टर- 50
  • लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर- 09
  • एक्साइज इंस्पेक्टर- 10
  • टैक्स इंस्पेक्टर- 02
  • सीनियर डेवलपमेंट इंस्पेक्टर- 02
  • Cane डेवलपमेंट इंस्पेक्टर- 23
  • खांडसारी इंस्पेक्टर (Khandsari Inspector)- 04

कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ukpsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर दिए Recruitment सेक्शन में जाएं।
इसके बाद जहां UKPSC लोवर PCS 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को एक्टिव किया जाएगा।
इस लिंक पर क्लिक करके कैंडिडेटेस डाउनलोड पेज पर पहुंच पाएंगे।
अपनी डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

किन शहरों में होगी परीक्षा
इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड के अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत, पिथौरगढ़, नैनीताल, हल्द्वारी, रुद्रपुर, खटीमा, बागेश्वर, पोडी, श्रीनगर, कोटद्वार, गोपेश्वर, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तर काशी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की में होगा।

इसे भी पढ़ें- MP Board: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, पहली बार फरवरी में होंगे एग्जाम

UPSC Main 2021: यूपीएससी CSE मेन एग्जाम के लिए DAF लिंक एक्टिव, जनवरी में होंगे एग्जाम