सार

Haryana CET Result 2022: जो उम्मीदवार 5 और 6 नवंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे हरियाणा CET 2022 के स्कोरकार्ड को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hsscrec22.samarth.ac.in या hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

करियर डेस्क। Haryana CET Result 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (HCET) 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार 5 और 6 नवंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे हरियाणा CET 2022 के स्कोरकार्ड को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hsscrec22.samarth.ac.in या hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा सीईटी 2022 का रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद ग्रुप सी की नौकरियों की सूचना दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने के लिए ग्रुप सी के बाद ग्रुप डी सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो उम्मीदवार रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। 

हरियाणा सीईटी 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड ऐसे करें-   
उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in या hsscrec22.samarth.ac.in को ओपन करें। 
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर लॉग-इन करें तथा कैप्चा पोस्ट करें। 
अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए 'डाउनलोड/प्रिंट: स्कोरकार्ड' पर क्लिक करें। 
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए हरियाणा सीईटी स्कोरकार्ड का एक प्रिंटआउट रख लें। 
हरियाणा सीईटी 2022 कट-ऑफ नॉर्मलाइज नंबर, सोशल इकोनॉमिकल नंबर के लाभ को छोड़कर, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 95 अंकों में से 47.50, 50 प्रतिशत और ऊपर है। आरक्षित श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक 38.00 और उससे अधिक है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल