सार

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। छात्र अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर (hbse 12th result 2022 check online) सकते हैं।

करियर डेस्क.  हरियाणा बोर्ड के द्वारा 12वीं क्लास का रिजल्ट (hbse 12th result 2022) घोषित कर दिया गया है। इस बार बोरड एग्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। मेरिट लिस्ट में पहले पांच स्थान पर लड़कियां आई हैं।  हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (HBSE 12th Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया गया है। छात्र अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर (hbse 12th result 2022 check online) सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा। 

लड़कियों ने मारी बाजी
हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 90.51 प्रतिशत रहा है। वहीं, 83.96 फीसदी लड़कों को इस बार सफलता मिली है। बड़ी बात ये है कि बोर्ड द्वारा जारी की गई मैरिट लिस्ट में पहले पांच स्थान पर लड़कियां ही हैं।  रेगुलर पढ़ाई करने वाले छात्रों का पास होने का प्रतिशत 87.08 और प्राइवेट एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट 73.28 फीसदी रहा है।

ग्रामीण इलाकों का रिजल्ट ज्यादा
हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट में इस बार ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने शहरी छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। ग्रामीण इलाके के 87.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं,  शहरी क्षेत्र के में छात्रों का पास होने का प्रतिशत 85.96% है। प्राइवेट स्कूलों का पास होने का प्रतिशत 89.72 रहा, जबकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 85.46 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। 

 कब हुए थे एग्जाम
हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन मार्च और अप्रैल में किया गया था। परीक्षाएं 30 मार्च से 29 अप्रैल, 2022 तक हुई थी। बता दें कि कोविड के कारण पिछले साल एग्जाम नहीं हुए थे। जिस कारण से बोर्ड का रिजल्ट 100 फीसदी था। इस बार परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया गया था। 

23 हजार की कंपार्टमेंट आयी
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। जिन छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है। वो कैंडिडेट्स को एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Haryana Board Result 2022: जारी हुए 12वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र 5 स्टेप्स के देखें अपना स्कोरकार्ड   

Haryana Board Result 2022: वेबसाइट-इंटरनेट के बिना भी SMS से देखें रिजल्ट, तीन स्टेप्स को करें फॉलो