सार

इस बार लॉकडाउन के कारण यूपीएससी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020)  टाल दिए गए हैं। पर तैयारी चलती रहनी चाहिए इसलिए हम आपको इंटरव्यू के कुछ मुश्किल ट्रिकी सवाल बता रहे हैं।

करियर डेस्क.  IAS Interview Questions In Hindi: यूपीएसी सिविल सेवा परीक्षाएं (UPSC Civil Ervices Exam 2020 Update) लगातार जारी हो रहे हैं। देश में हर साल लाखों कैंडिडेट्स आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) अफसर बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देते हैं। लिखि परीक्षा के साथ इसका इंटरव्यू क्लियर करना ही जरूरी नहीं होता है।

 प्री, मेन्स परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को परस्नैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। इस बार लॉकडाउन के कारण यूपीएससी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020)  टाल दिए गए हैं। 

पर तैयारी चलती रहनी चाहिए इसलिए हम आपको इंटरव्यू के कुछ मुश्किल ट्रिकी सवाल बता रहे हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं लेकिन इनके जवाब बेहद आसान निकलते हैं।

 

 

जवाब. दही को गर्म करने पर दही उबलने लगेगा जिससे दही में गांठ पड़ जाएगी और पानी अलग हो जाएगा। गर्म करने पर दही के बैक्टिरिया मर जाएंगे ये इसका स्वाद कच्चे दूध जैसा हो जाएगा।  

 

जवाब. दोनों ही वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता हैं, मिस वरल्ड की प्रेसिडेंट जूलिया मोर्ले हैं और मिस यूनिवर्स की प्रेसिडेंट पौला शोगार्ट। मिस वर्ल्ड 1951 में शुरू किया गया और मिस यूनिवर्स 1952 में। मिस वर्ल्ड मतलब दुनिया की सबसे खूबसूरत और मिस यूनिवर्स मतलब इस पूरे ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला। 


जवाब. दोनों ही लेटिन शब्द हैं, e.g का फुल फॉर्म है Exampli gratia मतलब for example के तौर पर ये इस्तेमाल होता है। वहीं I.e का फुल फॉर्म id est है जो that is के लिए यूज होता है। 

 

जवाब. Email को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक डाक कहते हैं, इसके अलावा इंटरनेट डाक और ओनलाइन खत मशीन, ई पत्र आदि भी कहा जाता है। 

 

जवाब. जहाज में हॉर्न होता है इसका इस्तेमाल पक्षियों को डराने या दूसरे जहाज को रास्ता देने के लिए नहीं किया जाता है। हवाई हजाज के हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टॉफ से संपर्क साधने और उन्हें किसी खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है। 

 

जवाब. नेपाल जाने के लिए किसी भारतीय को वीजा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये पड़ोसी देश है यहां जाने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र वोटकर आई डी, आधार कार्ड या लाइसेंस मान्य है। 

 

जवाब. दुनिया का सबसे शुद्ध पानी डेनमार्क देश में है जहां बोतलबंद पानी की तुलना में बेहतर नल का पानी आता है। इसके बाद आइसलैंड में जहां 95 फीसदी पानी जमीन में झरने से आता है।