सार

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI)ने दिसंबर परीक्षा के लिए ICMAI CMA एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। इन स्टेप्स से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड...
 

करियर डेस्क : इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने गुरुवार, 2 दिसंबर को दिसंबर सत्र के लिए CMA एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। छात्र ICMAI CMA एडमिट कार्ड ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट- examicmai.in से एक्सेस कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ICMAI CMA प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर सहित आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ छात्रों के पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
ICMAI ने CMA इंटरमीडिएट और CMA फाइनल परीक्षा के लिए CMA एडमिट कार्ड जारी किया है।

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: examicmai.in पर जाएं
स्टेप 2: एडमिट कार्ड लिंक पर, क्रेडेंशियल डालें
स्टेप 3: सीएमए परीक्षा लेवल (CMA exam level) का चयन करें
स्टेप 4: सीएमए प्रवेश पत्र जमा करें और डाउनलोड करें

इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि ICMAI CMA परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, छात्र exam.helpdesk@icmai.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

बता दें कि ICMAI इस साल CMA जून और दिसंबर की परीक्षा एक साथ आयोजित करेगा। CMA इंटर और CMA फाइनल परीक्षा जहां 8 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी, वहीं सीएमए फाउंडेशन परीक्षा 2 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। जिसमें दो शिफ्ट में पेपर होंगे। इंटरमीडिएट कोर्स के पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके बाद फाइनल कोर्स के पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- फॉरेन में पढ़ाई से लेकर migration तक के लिए जरूरी है IELTS एक्जाम, जानें इसके बारे में जानें सब कुछ

Success Story: मैराथन की तरह होती है यूपीएससी की जर्नी... IAS प्रखर सिंह से जानिए सफलता के Do and Don'ts