सार

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) युवा वैज्ञानिकों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन करेगा। यह वर्कशॉप देश के चार शहरों में आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए आावेदन-प्रक्रिया आज 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 

करियर डेस्क। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) युवा वैज्ञानिकों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन करेगा। यह वर्कशॉप देश के चार शहरों में आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए आावेदन-प्रक्रिया आज 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है। स्टूडेंट्स इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वर्कशॉप का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, तिरुअनंतपुरम और शिलांग में 11 मई से 22 मई तक होगा। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी बातों के प्रति जागरूक करना है। बता दें कि स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए इस वर्कशॉप के आयोजन की शुरुआत पिछले साल की गई थी।

कौन कर सकते हैं अप्लाई
जो स्टूडेंट्स आठवीं पास कर चुके हैं और नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सीबीएसई, आईसीएसई और किसी राज्य के बोर्ड के स्टूडेंट इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। आठवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट इसमें शामिल नहीं हो सकते। 

कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा। वहां युविका 2020 लिंक पर क्लिक करें। यहां जो जानकारी मांगी गई है, उससे संबंधित डिटेल भरें और फॉर्म सबमिट कर दें। 

कैसे होगा चयन
इस कार्यक्रम के लिए चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए होगा। यह प्रक्रिया 3 से 24 फरवरी तक चलेगी। हर राज्य से तीन स्टूडेंट का चुनाव इस कार्यक्रम के लिए होगा। इस युवा विज्ञानी कार्यक्रम या वर्कशॉप में इसरो के वैज्ञानिकों के व्याख्यान होंगे और स्टूडेंट्स को प्रयोगशालाएं दिखाई जाएंगी। साथ ही, उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी मूलभूत बातें भी बताई जाएंगी। वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श के खास सेशन होंगे। स्टूडेंट वैज्ञानिकों से सवाल पूछ सकेंगे और अपनी बातें भी रख सकेंगे। फीडबैक और इंटरएक्टिव सेशन भी चलेंगे। इस कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय स्टूडेंट्स के लिए पांच सीटें आरक्षित हैं।