सार

 

JEE Main 2023: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवार एनटीए ऐप के माध्यम से आगामी मुफ्त मॉक टेस्ट के लिए अपने अभ्यास में सुधार कर सकते हैं। जेईई मेन 2023 की परीक्षा तारीख के बारे में आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है। 

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम-मेन 2023 (Joint Entrance Exam-Mains 2023) यानी JEE- mains 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्ट अभ्यास (National Test Abhyas) नाम से मोबाइल एप्लिकेशन पर मुफ्त मॉक टेस्ट (Free Mock test) जारी किया है। इससे छात्रों को सीबीटी शैली यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में एग्जाम देने की प्रैक्टिस करने की आसानी रहे। 

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऐप के जरिए भविष्य में होने वाले जेईई-मेन्स एग्जाम के लिए फ्री मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते हैं और एफिशिएंसी बढ़ा सकते हैं। नेशनल टेस्ट एजेंसी प्रैक्टिस अभ्यास सेंटर यानी टीपीसी कोरोना महामारी की वजह से बंद थे। इस तरह संगठन ने आवेदकों को अपने घरों में गोपनीयता और सुविधा में उच्च गुणवत्ता वाले मॉक टेस्ट देने में मदद करने के लिए ऐप लॉन्च किया है। यह मॉक टेस्ट जिसे नेशनल टेस्ट अभ्यास नाम दिया गया है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

इस ऐप को Google Play Store और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड कर एंड्रॉइड  यूजर्स और आईओएस-बेस्ड स्मार्टफोन तथा टैबलेट पर इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए उम्मीदवारों को ऐप डाउनलोड करना होगा और कुछ बेसिक जानकारी के साथ साइन अप करना होगा। फ्री अकाउंट बनाने के बाद मॉक टेस्ट बिना किसी शुल्क के एक्सेस किए जा सकते हैं। 

जेईई मेन 2023 ऑनलाइन आवेदन- 

  • जेईई मेन 2023 सेशन-1 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2022 को शुरू हुआ था। 
  • जेईई मेन 2023 की परीक्षा तारीख 
  • जेईई मेन 2023 की परीक्षा तारीख के बारे में आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी की गई है और यह परीक्षा 24 से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल