सार

इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के लिए 24500 से 90 हजार तक वेतन तय किया गया है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट ट्रेनी के 66 पदों और टेक्नीशियन के 25 पोस्ट भरे जाएंगे।  

करियर डेस्क.  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के माध्यम से केवल 91 पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://bel-india.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स यहां ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। 

कब है अप्लाई करने की लास्ट डेट
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो 20 अप्रैल तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन मान्य होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू है।

इसे भी पढ़ें- बिना डिग्री के चाहिए 50 हजार तक की सैलरी तो करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, मार्केट में रहती है जॉब की डिमांड 

कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 मार्च 2022 को 28 साल तक होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति के कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार 5 साल की छूट दी जाएगी। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 60 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास एसएसएलसी, आईटीआई और एक साल का अप्रेंटिसशिप का नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: इंडियन आर्मी में बंपर भर्तियां,केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स 

कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएंगे। यहां मांगी गई डिटेल्स को अपलोड करके अपना फॉर्म भरें। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपए की फीस भी देनी होगी।