सार

कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट आसान से सवाल का जवाब नहीं दे सका। अगर आपको लगता है कि आपकी जनरल नॉलेज मजबूत है तो इन आसान से सवाल का जवाब देकर खुद का टेस्ट करें।
 

करियर डेस्क : कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati-14) हर दिन के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस क्विज शो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हर दिन कई कंटेस्टेंट आसान सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं और उन्हें गेम क्विट करना पड़ रहा है। मंगलवार के एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब पेशे से डेंटिस्ट ऐश्वर्या रुपारेल हॉट सीट पर बैठईं। ऐश्वर्या ने 12 लाख 50 हजार तक की राशि का गेम शानदार तरीके से खेला लेकिन उसके बाद 25 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर दी। इसके बाद टीचर मनोज कुमार यादव हॉट सीट पर बैठे जो सिर्फ 10 हजार रुपए ही जीत सके। कंटेस्टेंट से पूछा जाने वाले सवाल कई दर्शकों को बेहद आसान लग रहा है। हर सवाल पर उनको लगता है कि काश मैं वहां होता। अगर आपका भी जनरल नॉलेज मजबूत है तो इन तीन सवालों का जवाब देकर खुद का टेस्ट करें...

10 हजार का सवाल
यदि यह बांग्लादेश के लिए 'आमार शोनार बांगला' और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए 'स्टार स्पैंगल्ड बैनर' है, तो भारत के लिए यह क्या है? 
A. इंकलाब जिंदाबाद
B. सत्यमेव जयते
C. वन्दे मातरम
D. जन गण मन

सही जवाब- D. जन गण मन

80 हजार रुपए का सवाल
शायर द्वारा लिए गए उपनाम के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो आमतौर पर गजल के अंतिम शेर में देखा जाता है?
A. तखल्लुस
B. मतला
C. काफिया
D. रदीफ

सही जवाब- A. तखल्लुस

25 लाख रुपए का सवाल
इनमें से किस स्थान के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम एक विमान चालक के नाम पर है?
A. तिरुवनंतपुरम
B. जोधपुर
C. भुवनेश्वर
D. गुवाहटी

सही जवाब- C. भुवनेश्वर

इसे भी पढ़ें
KBC में करोड़पति बनने वाली 11 महिलाएं: अब कहां और क्या कर रही हैं ये कंटेस्टेंट, एक तो IPS अधिकारी

KBC में सबसे ज्यादा पैसा जीतने वाले 25 कंटेस्टेंट, कोई IPS-कोई बिजनेसमैन, किसी का खुद का NGO