सार

आजकल इस तरह के कई केस सामने आ रहे हैं जिसमें चोरी-छिपे किसी महिला का आपत्तिजनक वीडियो या फोटो ले लिया जाता है फिर उसे वायरल कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति आने पर आप इनकी शिकायत कर सकती हैं,आपकी पहचान भी उजागर नहीं होगी। जानें पूरी डिटेल्स..

करियर डेस्क :  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में  छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक (Chandigarh MMS) होने के मामले में पुलिस एक्शन में जुटी हुई है। छात्र-छात्राओं का विरोध चल रहा है और विश्वविद्यालय को 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया है लेकिन इस केस के बाद कई लड़कियों और महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि ऐसे मामलों से बचने के लिए महिलाओं या छात्राओं को क्या-क्या करना चाहिए? इस तरह के मामलों की कहां और कैसे शिकायत की जा सकती है? यहां जानें सबकुछ..

इस तरह खुद को बचाएं
छात्राएं-महिलाएं ऐसे मामलों को लेकर सतर्क रहें
ऑनलाइन डेटिंग ऐप और सेक्स चैट से दूरी बनाकर रखें
अपने निजी फोटोज खींचने या वीडियो बनाने की अनुमति कभी भी किसी को ना दें
पब्लिक प्लेस जैसे होटल, लॉज, टॉयलेट कहीं भी जाने पर स्पाई कैमरा अच्छी तरह चेक करें
कभी भी कोई आपको इस तरह की धमकी दे तो फैमिली या फ्रेंड्स को तुरंत बताएं
इस तरह के अपराध से बचने FIR कराने का अधिकार है। आपकी पहचान उजागर नहीं होगी। पुलिस को भी पहचान नहीं बतानी चाहिए।

शिकायत से पहले क्या करना चाहिए
आपके पास जो भी प्रूफ हो, उसे रख लें.
संबंधित शख्स का कॉन्टैक्ट नंबर, सोशल मीडिया की आईडी जरूर रखें। इसका स्क्रीन शॉट भी अपने पास रखें। वीडियो या ऑडियो कंटेंट भी सेव कर रख लें।
आरोपी के मैसेज, ईमेल, वॉट्सएप या फेसबुक चैट तो भी हो, वह सबसे बड़ा प्रूफ हो सकता है।

कहां कर सकती हैं शिकायत
ऐसे मामले साइबर क्राइम के तहत आते हैं। सरकार की तरफ से इनसे निटपने के लिए हर शहर में साइबर सेल बनाया गया है। आप इन मामलों की शिकायत साइबर सेल में कर सकती हैं। लोकल पुलिस थाने में भी आप ऐसे केस दर्ज करवा सकती हैं। इसकी ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकती है। कहीं से भी आप साइबर सेल इंडिया को शिकायत कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें
Chandigarh MMS: सोशल मीडिया से कैसे हटता है आपत्तिजनक कंटेंट, क्या होती है पूरी प्रक्रिया, जानें

Chandigarh MMS: कोई चोरी-चुपके बना ले आपका अश्लील वीडियो तो जानें अपना अधिकार और क्या कहता है कानून