सार

लड़कियों के पास होने के लिए प्रतिशत 97.96 रहा। जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 96.06 फीसदी था। महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के रिजल्ट (maharashtra board ssc 10th result 2022) ऑनलाइन मोड में जारी किया गया। 

करियर डेस्क. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के रिजल्ट (maharashtra board ssc 10th result 2022) ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 10वीं क्लास के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों के मुकाबले लड़कों का रिजल्ट कम रहा है। हालांकि बोर्ड का रिजल्ट कुल 96.94 फीसदी रहा। लड़कियों के पास होने के लिए प्रतिशत 97.96 रहा। जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 96.06 फीसदी था। बोर्ड द्वारा अलग-अलग जोन का भी रिजल्ट जारी किया गया है। 

किस जोन का रिजल्ट कैसा रहा

  • पुणे- 96.16 फीसदी 
  • नागपुर- 97 फीसदी
  • औरंगाबाद- 96.33 फीसदी
  • मुंबई- 96.94 फीसदी
  • कोल्हापुर- 98.50 फीसदी
  • अमरावती- 96.81 फीसदी
  • नाशिक- 95.90 फीसदी
  • लातूर- 97.27 फीसदी
  • कोकण- 99.27 फीसदी

कैंडिडेट्स वेबसाइट से देखें रिजल्ट
बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन मोड में जारी की गई है। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in और sscresult.mkcl.org पर जाना होगा। यहां से कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिए गए वेबसाइट के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

  • www.mahresult.nic.in 
  • SSCresult.mkcl.org 
  • mahahsscboard.in 
  • maharashtraeducation.com

कब जारी होगी मार्कशीट
बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। लेकिन मार्कशीट कब तक मिलेगी इसे लेकर बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिजल्ट जारी होने के करीब दो सप्ताह बाद मार्कशीट स्कूलों को भेज जी जाएंगी। 10वीं क्लास का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपने स्कूल से जाकर मार्कशीट ले सकते हैं। बता दें कि इस बार बोर्ड ने ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की थी। कोविड के कारण 2021 में एग्जाम रद्द कर दिए गए थे। छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया था। जिस कारण रिजल्ट 99.95 फीसदी था। 

इसे भी पढ़ें-  SSC Result 2022: इन वेबसाइट्स पर सबसे पहले मिलेगा 10वीं का रिजल्ट, बिना इंटरनेट भी मार्क्स देखने की सुविधा 

Maharashtra SSC Result 2022: जारी हुआ 10वीं क्लास का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी, 96.94 फीसदी छात्र पास