सार
महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। लॉ के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
करियर डेस्क : महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएएच सीईटी परीक्षा का रिजल्ट (MHT CET LAW Result 2022) जारी कर दिया है। यह रिजल्ट एलएलबी कोर्सेज (MAH CET LLB Results 2022) के लिए जारी किया गया है। पास होने वाले कैंडिडेट्स को पांच साल के लॉ कोर्स की एडमिशन दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
How To Check MHT CET LAW Result 2022
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जाएं
- होमपेज पर कोर्स के नाम पर क्लिक करें और सबमिट का बटन दबाएं
- अब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, इस नए पेज पर लॉग-इन नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक पेज सामने आएगा, उसमें अपना क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ गया है
- रिजल्ट चेक कर लें और इसे डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.
कब हुआ था एग्जाम
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एलएलबी कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं 2 अगस्त, 2022 को आयोजित की गई थई। इसके बाद कुछ परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी कारणों की वजह से 27 अगस्त, 2022 को दोबारा से परीक्षाएं आयोजित की गईं। एमएएच एमसीए सीईटी परीक्षाएं 4, 5 और 29 अगस्त, 2022 को कराई गई थीं। इसके बाद एमएएच एमबीए, एमएमएस सीईटी के एग्जाम 23 अगस्त से 25 अगस्त, 2022 तक आयोजित हुए थे। इसके बाद से ही कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार था और 12 सितंबर, 2022 को नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। छात्रों को रिजल्ट से लेकर अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें
Josaa Counselling 2022: आज से शुरू हो रही IIT, NIT, IIIT और GFTI की काउंसलिंग, ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस पास न होने पर निराश होने की बजाय करें ये काम