सार
यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2021 को ली जाएगी। 19 दिसंबर 2021 को कंप्यूटर मोड पर यानी सीबीटी मोड (AIMA MAT CBT 2021) परीक्षा होगी। इसके लिए विभिन्न शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गये हैं।
करियर डेस्क. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2021) के एडमिट कार्ड 15 दिसंबर को जारी किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वे अपना एडमिट कार्ड / हॉल टिकट (MAT Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे। मैट की ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर हॉल टिकट। का लिंक शाम 4 बजे एक्टिव किया जाएगा।
कब होंगे एग्जाम
यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2021 को ली जाएगी। 19 दिसंबर 2021 को कंप्यूटर मोड पर यानी सीबीटी मोड (AIMA MAT CBT 2021) परीक्षा होगी। इसके लिए विभिन्न शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गये हैं। जबकि 18 दिसंबर को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड पर इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (MAT IBT 2021) लिया जाएगा। एआईएमए (AIMA) द्वारा मैट एग्जाम 2021 (MAT Exam 2021) के संबंध में कुछ समय पहले जारी नोटिफिकेशन में बताया गया था कि ‘भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम में चक्रवात के कारण सीबीटी नहीं लिया जा सकेगा। इसलिए 5 दिसंबर 2021 को शेड्यूल्ड एग्जाम नहीं हो सका। इन दो केंद्रों के स्टूडेंट्स को 18 दिसंबर 2021 को होने वाले रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट बेस्ड टेस्ट में शामिल होने की सलाह दी गई थी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।
- होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा।
- यहां परीक्षा का मोड सेलेक्ट करें – आईबीटी या सीबीटी।
- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन होते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। अब आफ इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर
अगर कैंडिडेट्स को परीक्षा या एडमिट कार्ड के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप एआईएमए से सीधे संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है। आइमा मैट हेल्पलाइन नंबर – 8130338839, 9599030586, 011-47673020 इन नंबर्स पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रहे कि नबंर केवल वर्किंग डे पर ही काम करेंगे। इसके अलावा कैंडिडेट्स ईमेल आईडी – matibt@aima.in पर भेज पर भी जानकारी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी
UPPSC Admit Card 2021: प्रिंसिपल, लेक्चरर की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होंगे एग्जाम