सार
जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MPTET) में शामिल होना चाहते हैं, वे मध्य प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से 13 फरवरी के बीच जारी रहेगी।
एजुकेशन डेस्क। मध्य प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) की ओर से राज्य में सरकारी स्कूलों के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस एमपीटीईटी (MPTET) में भाग लेना चाहते हैं, वे मध्य प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी 2023 से शुरू होगी और यह 13 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी। वहीं, आवेदन भरते समय अगर किसी उम्मीदवार के फॉर्म में गलती चली गई है तो वे 18 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। मिडिल स्कूल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी एमएसटीईटी के लिए आवेदन पत्र कहां मिलेंगे और भरने की प्रक्रिया क्या है, इस बारे में उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- स्टेप 1- उम्मीदवार मध्य प्रदेश एगजामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- स्टेप 2- यहां MSTET एप्लिकेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3- इसके बाद उम्मीदवार एमपी व्यापमं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
- स्टेप 4- यहां अकाउंट ओपन होगा, इसे लॉग-इन करें।
- स्टेप 5- इसके बाद एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 6- यहां आवेदन पत्र दिया गया होगा, उसे भरें।
- स्टेप 7- यहां मांगी गई सारी जानकारी, फोटोग्राफ और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- स्टेप 8- उम्मीदवार जिस वर्ग में हैं, उस हिसाब से निर्धारित एप्लिकेशन फीस की ऑनलाइन पेमेंट करें।
- स्टेप 9- एप्लिकेशन को आगे कभी रिव्यू या अन्य इस्तेमाल के लिए डाउनलोड करें और सेव करके रख लें।
- स्टेप 10- हाईस्कूल टीईटी (एचएसटीईटी) 2023 में आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फीस में 60 रुपये का पोर्टल शुल्क का भुगतान अतिरिक्त करना होगा।
वे उम्मीदवार ध्यान दें, जो एचएसटीईटी में आवेदन करना चाहते हैं, उनकी 1 जनवरी 2023 तक न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। वहीं, एनसीटीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार एचएसटीईटी में आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें