सार

नीट पीजी की काउंसलिंग में शामिल हो रहे उम्मीदवार को कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि उनकी एक गलती उन्हें परेशानी में डाल सकती है। इसलिए चॉइस फिलिंग के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए और इन बातों का ख्याल रखना चाहिए..
 

करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट की काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2022) की प्रक्रिया में अगर शामिल हो रहे हैं तो आपको चॉइस फिलिंग को लेकर कई बातों का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए। गलती करने से बचने के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। चॉइस फिलिंग की प्रॉसेस मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं। वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद उम्मीदवार कोर्स और कॉलेज का ऑप्शन चुन सकते हैं। ये कैंडिडेट्स 50 फीसदी मेडिकल कॉलेज की सीटों पर अपनी पसंद के मेडिकल और डेंटल कॉलेज चुन सकते हैं।

नीटी पीजी काउंसलिंग के आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर पीजी मेडिकल काउंलिंग के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें.
  • अपनी पसंद के अनुसार ऑप्शन को चुने और प्रॉसेस कर आगे बढ़ें.
  • चॉइस पूरी होने के बाद उसका एक प्रिंटआउट ले लें.

नीटी पीजी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट पीजी का एडमिट कार्ड
नीट पीजी का रैंक कार्ड
जाति प्रमाण पत् (अगर आवश्यक हो)
10वीं-12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
चरित्र प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण पत्र और मेडिकल प्रमाण पत्

चॉइस फिलिंग में काम की बात
चॉइस फिलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि आपकी एक गलती समस्या खड़ी कर सकता है। आपको बता दें कि नीटी पीजी काउंसलिंग के चॉइस फिलिंग के वक्त आपने जो भी विकल्प भरा है, उसे बदल सकते हैं लेकिन अगर आपकी पसंद लॉक हो जाती है तो उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हो सकेगा। इसलिए पहले ही ध्यानपूर्वक अपनी चॉइस भरें. कोर्स और कॉलेज का चयन सावधानी से करें. एक उम्मीदवार को कम से कम 30 से 40 विकल्प में से अपना चुनाव करना है। इसलिए आपकी एक गलती आपके परेशानी में डाल सकती है. सीट अलॉटमेंट उम्मीदवार के चुने गए विकल्प पर ही होगा। पहले राउंड में सीट अलॉट न होने की स्थिति में अगले राउंड का इंतजार करना होगा।

इसे भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: एमपी में इस दिन से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, देखें शेड्यूल

Medical education in Hindi medium: मध्य प्रदेश में MBBS की पढ़ाई होगी हिंदी में, अमित शाह करेंगे लोकार्पण