सार
नीट यूजी काउंसिलिंग का इंतजार आज से खत्म हो गया है। एमसीसी ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। चार राउंड में पूरी काउंसिलिंग पूरी की जाएगी। पहले दो राउंड के बाद एमसीसी मॉप अप राउंड के जरिए खाली सीटों को भरेगा।
करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी 2022 के काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) की प्रक्रिया की आज से शुरुआत हो रही है। पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन स्टूडेंट्स एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। राउंड-1 का रजिस्ट्रेशन 17 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी। 17 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे तक कैंडिडेट्स अपनी फीस जमा कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद 18 अक्टूबर, 2022 तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया होगी। 18 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे तक चॉइस फिलिंग और रात 11 बजकर 55 मिनट तक लॉकिंग का समय रहेगा।
NEET UG Counselling 2022 Registration
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'यूजी मेडिकल काउंसिलिंग' सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां मांगी गई डिटेल्स भरें और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- अब लॉग-इन करें कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.
- इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट रख लें.
चार राउंड में होगी काउंसिलिंग
नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के बाद दूसरे राउंड की शुरुआत 2 नवंबर, 2022 से होगी। यह 18 नवंबर तक चलेगी। इस राउंड के बाद एमसीसी मॉप अप राउंड आयोजित किया जाएगा। इस राउंड में जिन भी कॉलेज में सीटें बच गई हैं, उन पर नीट यूजी रैंक और स्कोरकार्ड के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। मॉप-अप राउंड के बाद भी अगर सीट बच जाती है तो एमसीसी ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड के जरिए इसे भरेगी। काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया चार राउंड में संपन्न होगी।
नीट यूजी काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल
पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 11 अक्टूबर, 2022
पहले राउंड के आवेदन की लास्ट डेट- 17 अक्टूबर, 2022
पहले राउंड की चॉइस फिलिंग- 14 अक्टूबर, 2022
चॉइस फीलिंग और लॉकिंग की आखिरी तारीख- 18 अक्टूबर, 2022
वैरिफिकेशन- 17 से 18 अक्टूबर, 2022
सीट अलॉटमेंट- 19 से 20 अक्टूबर, 2022
पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट का परिणाम- 21 अक्टूबर, 2022
कॉलेज में रिपोर्टिंग की तारीख- 23 से 28 अक्टूबर, 2022
इसे भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: एमपी में इस दिन से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, देखें शेड्यूल
Medical education in Hindi medium: मध्य प्रदेश में MBBS की पढ़ाई होगी हिंदी में, अमित शाह करेंगे लोकार्पण