सार

इस साल नीट एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित कराई गई है।  NEET 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 16.14 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। 

करियर डेस्क. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) से परमिशन मिलने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेंस टेस्‍ट नीट यूजी 2021 (NEET UG 2021) का रिजल्‍ट कभी भी घोषित कर सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रिजल्ट के साथ-साथ NTA फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड भी जारी करेगा। बता दें कि NEET 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 16.14 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें- 16 नवंबर से इस राज्य में फिर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, छात्रों को मिलेगी रेलवे पास की सुविधा

कहां कहां देख सकते हैं नीट का रिजल्ट
इस साल नीट एग्जाम 13 भाषाओं में 12 सितंबर को आयोजित कराई गई है। इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू शामिल हैं। नीट यूजी रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स ntaresults.nic.in, nta.ac.in, neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढे़ं- श्रीमद्भागवत गीता का यह एक श्लोक बना प्रेरणा, पांचवें प्रयास में डिप्टी कलेक्टर से IAS बन गया यूपी का लाल

क्यों कोर्ट तक पहुंचा था मामला
मालमा उस समय कोर्ट पहुंच गया जब 2 कैंडिडेट्स ने यह दावा किया कि 12 सितंबर को आयोजित NIIT परीक्षा के दौरान उनकी परीक्षा पुस्तिकाएं और ओएमआर शीट मिश्रित हो गई थीं। इसके साथ ही बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनटीए को परिणाम घोषित नहीं करने के लिए कहा था।  इसी केस पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां हाई कोर्ट का आदेश खारिज कर दिया गया।

कैसे चेक करेंगे अपना स्कोरकार्ड 

  • रिजल्‍ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें
  • होम पेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें
  • अब आपका स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

कब शुरू होगी काउंसलिंग?
नीट रिजल्ट 2021 घोषित होने के तुरंत बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अंडरग्रेजुएट मेडिकल / डेंटल कोर्स की सभी सीटों पर प्रवेश नीट (यूजी) - 2021 के माध्यम से किया जाएगा। काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जाएगी।