सार
उम्मीदवारों को उनके केटेगरी के हिसाब से लागू आवेदन शुल्क यानी एप्लिकेशन फीस के अलावा 5000 रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। निफ्ट यूजी/पीजी और एनएलईए (यूजी) बी.डेस और B.F Tech परीक्षाएं 5 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएंगी।
एजुकेशन डेस्क। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान यानी नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (National Fashion Technology Institute) में आज 8 जनवरी को विलंब शुल्क यानी लेट फीस के साथ निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस जारी रहेगा। आज के बाद यह रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस बंद हो जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को उनके केटेगरी के हिसाब से लागू आवेदन शुल्क यानी एप्लिकेशन फीस के अलावा 5000 रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। निफ्ट यूजी/पीजी और एनएलईए (यूजी) बी.डेस और B.F Tech परीक्षाएं 5 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएंगी। वहीं, इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र 15 जनवरी को जारी किए जाएंगे। सभी यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट और पीजी यानी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सीबीटी प्रवेश परीक्षा और जीएटी परीक्षा (सीबीटी) 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
जानिए निफ्ट रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए कैसे करें आवेदन-
- उम्मीदवार नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की प्रवेश परीक्षा यानी निफ्ट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in को ओपन करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर निफ्ट 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां प्रॉसेस के जरिए रजिस्टर करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और निफ्ट 2022 आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें