सार
JEE Main 2023 Exam Dates:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2023 एग्जाम डेट को अपडेट किया है। संशोधित डेट शीट के मुताबिक, जेईई मेन परीक्षा अब 27 जनवरी 2023 को आयोजित नहीं की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 Exam Dates:परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (National Testing agency) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2023 एग्जाम डेट को अपडेट किया है। संशोधित डेट शीट के मुताबिक, जेईई मेन परीक्षा अब 27 जनवरी 2023 को आयोजित नहीं की जाएगी। जेईई मेन्स परीक्षा 2023 की संशोधित तिथियां 24 जनवरी, 25 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 हैं। वहीं, 28 जनवरी को भी केवल दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 18 जनवरी को सेशन 1 एग्जाम के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी की। परीक्षा देने वाले रजिस्टर्ड कैंडिडेट आसान स्टेप्स को फॉलो करके एग्जाम सिटी स्लिप को चेक कर सकते हैं। वहीं, एडमिट कार्ड 21 जनवरी से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं।
बता दें कि एनटीए की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) - 2023 सत्र 1 का आयोजन देशभर के 290 शहरों और भारत के बाहर 25 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 24 जनवरी, 25 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 को B.E./ B.Tech (पेपर I, शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2) और 28 जनवरी (केवल दूसरी शिफ्ट) B.Arch और B.Planning (पेपर 2A और पेपर 2B) के लिए कर रही है।
जेईई मेन 2023 एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे चेक करें
रजिस्टर्ड उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को ओपन करें।
वेबसाइट के होमपेज पर उम्मीदवार जेईई (मेन) 2023 सेशन 1 एडवांस सिटी इंटिमेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अगले स्टेप में आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
डिटेल जमा करने के बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट रख लें।
मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें कैंडिडेट
JEE Mains एग्जाम पैटर्न: JEE Mains 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए के अनुसार, एक सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर और एडमिट कार्ड के साथ उन्हें आवंटित एक कंप्यूटर टर्मिनल (नोड) पर बैठना होता है। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होना है, वे सीबीटी मोड आधारित एग्जाम पैटर्न से परिचित होने के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें