सार
JEE Main 2023 Session 1 exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन एग्जाम सेशन-1 की सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एग्जाम सिटी इन्फरमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 Session 1 exam: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (National Testing Agency) ने जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा के लिए जेईई मेन 2023 एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एग्जाम सिटी इन्फरमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक अपडेट के लिए उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर नजर रखें। जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा अगले हफ्ते यानी 24 जनवरी, 25 जनवरी, 27 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी और 31 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से सिटी की इन्फरमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक उम्मीदवार जेईई-मेन 2023 सेशन-1 एग्जाम की सिटी इन्फरमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन 2023 सेशन-1 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को ओपन करें।
वेबसाइट के होमपेज पर जेईई (मेन) 2023 सेशन-1 एडवांस सिटी इंटिमेशन पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें उम्मीदवार
एनटीए (National testing Agency) की ओर से इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई-मेन एग्जाम 2023 जनवरी सेशन अगले हफ्ते 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। ऐसे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो JEE-Main 2023 Exam में शामिल होना चाहते हैं और उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वे बीई, बी-टेक पेपर की अंतिम चरण की तैयारी शुरू कर दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी पेपर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य पेपर-1 में आयोजित किया जाएगा। वहीं, बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट और बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्स के लिए पेपर 2A और पेपर 2B के तौर पर अलग-अलग आयोजित होगा।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें