यूपीएससी की परीक्षा में साल 2018 में बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा के रहने वाले सुमित कुमार ने 53वीं रैंक हासिल की। उन्होंने लगातार दूसरी बार यह सफलता पाई है। सुमित कुमार के पिता का नाम सुशील कुमार वर्णवाल है और उनकी मां का नाम मीना देवी है। देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा के लिए उनका चयन होने पर उनके परिवार के साथ ही इलाके के लोग भी काफी खुश हैं। बता दें कि अमित कुमार ने 8 साल की उम्र में ही पढ़ाई के लिए घर छोड़ दिया था। उस समय कौन जानता था कि यह लड़का एक आईएएस अफसर बन कर वापस आएगा। सुमित कुमार को 2017 की यूपीएससी परीक्षा में 493वीं रैंक मिली थी और डिफेंस कैडर मिला था। सुमित ने 2007 में मैट्रिक और 2009 में इंटर की परीक्षा पास की। 2009 में ही उनका चयन आईआईटी के लिए हुआ और उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सुमित कुमार ने कई बातें पर खास जोर दिया है, जिन्हें जानना प्रत्याशियों के लिए जरूरी होगा।