सार

GATE 2023 एग्जाम एप्लिकेशन फॉर्म में अगर कोई गलती जा रही है, तो उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑनलाइन एडिटिंग पूरी कर लें। इसके लिए कुछ जरूरी स्टेप्स इस खबर के जरिए बताया जा रहा है। एडमिट कार्ड 3 जनवरी को मिलेगा। 

एजुकेशन डेस्क। भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान- कानपुर यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT-Kanpur) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना में कहा गया है कि ऐसे उम्मीदवार, जिनके आवेदन पत्र यानी एप्लिकेशन फॉर्म में किसी तरह की गलती चली गई और उसे ठीक कराना जरूरी है, तो उम्मीदवार यह प्रक्रिया बुधवार, 28 दिसंबर तक ऑनलाइन पूरा कर लें। इसके बाद उनके एडमिट कार्ड को टेंपरेरी तौर पर मार्क कर दिया जाएगा। 

यही नहीं, जिन उम्मीदवारों ने GATE 2023 के लिए आवेदन किया है, वे इसकी विभागीय आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitk.ac.in पर गलती को ठीक कर सकते हैं। GATE 2023 के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2023 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, इसकी परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को होगी। इसके अलावा, उम्मीदवार को अपने नामांकन यानी एनरॉलमेंट नंबर, आईडी/ई-मेल एड्रेस और पासवर्ड का उपयोग करके क्रेडेंशियल लॉग इन करना होगा। इसके बाद वे इससे जुड़े प्रपत्र यानी आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं।  

नाम वही होना चाहिए जो फोटो आइडेंटिटी कार्ड में होगा 
यही नहीं, उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी सभी निजी जानकारी- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर और पिन कोड वाले पते का सही उल्लेख इस प्रपत्र यानी आवेदन पत्र में किया गया है। आवेदन पत्र में उम्मीदवार का नाम वही होना चाहिए जो वैध फोटो पहचान पत्र यानी फोटो आइडेंटिटी कार्ड में है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों को इसे प्रस्तुत करना होगा। GATE 2023 स्कोर कार्ड एप्लिकेशन फॉर्म में दर्ज नाम के अनुसार जारी किया जाएगा। नाम के आगे कोई उपसर्ग यानी प्री-फिक्स नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को पीडीएफ प्रारूप में अपनी फोटो और अटेस्ट की हुई आईडी संलग्न करनी होगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल