सार
IGNOU PR Jobs: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारी यानी पब्लिक रिलेशन पद के लिए जॉब निकली है। 12 दिसंबर से जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और यह 12 जनवरी तक ऑनलाइन मिलेगा।
करियर डेस्क। नौकरी की तलाश कर रहे युवा कृपया ध्यान दें। यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू में जनसंपर्क अधिकारी (पब्लिक रिलेशन) पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हुआ है। इसकी भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। इसमें बताया गया है कि पंजीकरण प्रक्रिया यानी रजिस्ट्रेश प्रॉसेस 12 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2023 है।
जो अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ignou.ac.in पर क्लिक कर डिटेल हासिल कर सकते हैं। इसके तहत, सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण पत्र देना होगा। बता दें कि पंजीकरण की तारीख 12 दिसंबर से शुरू हुई है। इसकी अंतिम तारीख 12 जनवरी 2022 है। सेल्फ अटेस्टेड पत्रों के साा आवेदन पत्र की प्रिंटेड कॉपी लेने की तारीख 22 जनवरी है।
इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन
- स्टेप 1: विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस खत्म करने के बाद आवेदन पत्र के लिए आगे बढ़ें।
- स्टेप 4: आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें।
- स्टेप 5: अपनी फोटो और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- स्टेप 6: अनिवार्य शुल्क का भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपना एप्लिकेशन फॉर्म सेव करें और डाउनलोड कर लें।
जानिए किसे कितनी देनी है फीस
फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदकों को शुल्क जमा करना होगा। सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये का अनिवार्य और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस तथा महिलाओं से 600 रुपये बतौर शुल्क लिए जाएंगे। PwBD उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें