सार
राजस्थान नीट पीजी 2022 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। राज्य कोटा की सीटों की प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
करियर डेस्क: राजस्थान नीट पीजी 2022 का प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट (Rajasthan NEET PG 2022 Seat Allotment) जारी कर दी गई है। राज्य कोटा की सीटों की इस लिस्ट को छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajneetpg2022.com पर जाकर देख सकते हैं। प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में अलग-अलग कोर्सेस के लिए कुल 1,251 स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवार आगे की प्रॉसेस को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि देशभर में नीट पीजी की काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही है।
How To Check Rajasthan NEET PG 2022 Seat Allotment List
- राजस्थान नीट पीजी 2022 प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट देखने सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajneetpg2022.com पर जाएं.
- होमपेज पर प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट की लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी, इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें.
- आपकी स्क्रीन पर आपकी सीट अलॉटमेंट आ जाएगी.
- इस लिस्ट को भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
आगे की प्रॉसेस
अगर उम्मीदवार का नाम इस लिस्ट में है तो उन्हें जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना है। उसके हिसाब से शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद सीटों को लॉक करना होगा और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को वैरिफिकेशन के लिए जमा करना होगा। इसके बाद एडमिशन की प्रॉसेस होगी।
नीट पीजी एग्जाम 2022
बता दें कि इस साल नीट पीजी की परीक्षा 21 मई, 2022 को आयोजित की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। एडमिशन के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी के लिए 40 प्रतिशत और दिव्यांग कोटे के लिए 45 प्रतिशत न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए थे। काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि नवंबर तक ये प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें
NEET PG Counselling 2022: चॉइस फिलिंग करते वक्त न करें ये गलती,जानें काम की बात
DU UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी, छात्रों के पास एक और मौका