सार

रिजल्ट को लेकर पहले कहा गया था कि 23 मई को रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी।  रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।  बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।

करियर डेस्क. राजस्थान में इस साल 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स अब रिजल्ट (RBSE Rajasthan Board 12th Results) का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड द्वारा रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशिलयल वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

कैसे देखें अपना स्कोरकार्ड
बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए हम कैंडिडेट्स को आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

  • रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक मिलेगा उसे क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा। कैंडिडेट्स इस पेज पर मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें। 
  • अब कैंडिडेट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • भविष्य के लिए कैंडिडेट्स इसे  डाउनलोड कर लें। 

 
कितने छात्र हुए थे शामिल
बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में इस बार करीब 20 लाख छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल महीने में किया गया था। 26 अप्रैल को एग्जाम समाप्त हुए थे। अब छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट को लेकर पहले कहा गया था कि 23 मई को रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी। लेकिन बोर्ड के द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मेन रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा का विवरण बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा।

कॉपी चेकिंग का काम पूरा
मीडिया रिपोर्ट्स की माानें तो बोर्ड के द्वारा कॉपी चेक करने का काम पूरा हो चुका है। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट डिजीलॉकर में भी देखने को मिल जाएगा। पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा उसके बाद 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा होगी।

इसे भी पढ़ें- CUET 2022: 10 लाख कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई, इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन की सबसे ज्यादा डिमांड

इसे भी पढ़ें-REET 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें कैंडिडेट्स को कितनी देनी होगी फीस