सार
इस पद के लिए किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन के साथ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट या कम से कम छह महीने का डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके साथ कम से कम दो वर्ष का अनुभव मांगा गया है। इसके अलावा एमबीए या दो वर्षीय पीजीडीएम कोर्स करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
करियर डेस्क. अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो खेल मंत्रालय ने आपके लिए शानदार नौकरी का मौका दिया है। यहां स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी साई (SAI) में यंग प्रोफेशनल्स (एथलीट रिलेशन मैनेजर) पद के लिए 21 भर्तियां निकली हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार यंग प्रोफेशनल्स पद पर कुल 21 रिक्तियां हैं। इच्छुक अभ्यर्थी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन
इस पद के लिए किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन के साथ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट या कम से कम छह महीने का डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके साथ कम से कम दो वर्ष का अनुभव मांगा गया है। इसके अलावा एमबीए या दो वर्षीय पीजीडीएम कोर्स करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इस शैक्षिक योग्यता के साथ एक साल काम का अनुभव होना जरूरी है। अभ्यर्थी का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर किसी भी खेल में हिस्सा भी लिया होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 06 अप्रैल 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल 2021
- आयु सीमा- अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए
सैलरी
चयनित कैंडिडेट्स को प्रति महीने 40,000/- 60,000 तक सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट शैक्षिक योग्यता के आधार पर तैयार मेरिट के जरिए किया जाएगा।
कॉन्ट्रैक्ट - यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही है। शुरुआत में दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाएगा जिसे बाद में एक साल बढ़ाया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड/10वीं या 12वीं की मार्क शीट
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- शैक्षिक योग्यता के लिए डिग्री और मार्कशीट
- वर्क एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र
- खेल का प्रमाण पत्र