04:29 PM (IST) Dec 14
कस्तूरबा गांधी स्कूलों में 4000 से ज्यादा नौकरियां

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बेहतरीन मौका आया है। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में करीब 4,000 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां वार्डन, महिला टीचर, लेखपाल, चौकीदार और रसोइया के पदों पर की जाएंगी। 15 दिसंबर, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 3,985 पद खाली हैं। आधिकारिक वेबसाइट www.bepcniyojan.in या www.bepcssa.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 6 जनवरी, 2023 है।

योग्यता 
वार्डेन और सहायक टीचर- संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और डीएलएड या बीएड, टीजीटी या पीजी
लेखपाल सह सहायक- बीकॉम में ग्रेजुएशन
अनुसेवक- कक्षा 10
चौकीदार और रात्रि प्रहरी- कक्षा 10
मुख्य रसोइया- कक्षा पांच या 10वीं पास
सहायक रसोइया- कक्षा पांच या 10वीं पास

02:13 PM (IST) Dec 14
CISF में 10वीं पास के लिए नौकरी

CISF में सरकारी नौकरी का शानदार मौका आया है। कॉन्स्टेबल और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2022 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 787 पद भरे जाएंगे।

योग्यता
उम्मीदवार, जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हैं, साथ ही उनके पास स्किल्ड ट्रेड्स में ITI का सर्टिफिकेट है, वे आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 23 साल तक होनी चाहिए।

11:58 AM (IST) Dec 14
बिहार में बंपर वैकेंसी, 2 जनवरी तक आवेदन

बिहार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने क्लर्क, अकाउंटेंट और मैनेजर पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BECEB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 406 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 13 दिसंबर, 2022 से हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 2 जनवरी, 2023 है।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल-  406 पद
असिस्टेंट मैनेजर- 262 पद
क्वालिटी कंट्रोलर- 101 पद
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर- 20 पदद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 13 पद
अकाउंटेंट- 10 पद
 

11:43 AM (IST) Dec 14
सब इंस्पेक्टर बनने का मौका

आंध्र प्रदेश में पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का बेहतरीन मौका आया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AP Police की ऑफिशियल वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज से आवेदन की शुरुआत हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2022 है।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 411
पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष, महिला (सिविल)- 315
रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, पुरुष- 96

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 14 दिसंबर, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 18 जनवरी, 2022

09:50 AM (IST) Dec 14
आईआईटी कानपुर में सरकारी नौकरी पाएं

आईआईटी कानपुर में सरकारी नौकरी पाने का मौका है। ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर्स, नर्सिंग, एमबीबीएस उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 9 जनवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर टेक्नीशियन- 100 पद
जूनियर इंजीनियर- 10 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 4 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 4 पद
जूनियर टेक्निकल सुपरीटेंडेंट- 4 पद
स्टाफ नर्स 4 पद
मेडिकल ऑफिसर- 3 पद
फिजिकल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर- 2 पद
 

09:49 AM (IST) Dec 14
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में बंपर वैकेंसी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 260 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की आज आखिरी  तारीख है। 32 साल तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेद आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर कर सकते हैं।